खेल मंत्री द्वारा जरखड़ गाँव की खेल क्षेत्र में दिए गए योगदान की सराहना
जरखड़ ( लुधियाना), 29 जनवरी: मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पंजाब को खेल के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी। खेल विभाग द्वारा ऐसी कारगर खेल नीति बनाई जा रही है जिसके लम्बे समय तक खेल क्षेत्र में अच्छे नतीजे आते रहेंगे। यह बात पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने आज 35वें जरखड़ खेल के आखिरी दिन विजेताओं को इनामों के वितरण के उपरांत संबोधन करते हुए कही। मीत हेयर ने जरखड़ खेल के प्रबंधकों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे खेल हितैषी माहौल के स्वरूप ही पंजाब की खेल के क्षेत्र में पहचान बनी हुई है। उन्होंने कहा कि यदि पंजाब के हरेक गाँव-कस्बे में ऐसी खेलों के प्रति समर्पण भावना हो तो दुनिया के खेल के नक्शे पर पंजाब का कोई सानी नहीं होगा। उन्होंने जरखड़ खेल के प्रबंधकों को उनकी हर तरह से मदद का विश्वास दिलाया और कहा कि खेल योजाओं में जरखड़ को प्राथमिकता दी जायेगी, जिससे यहाँ से और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निकलें।
खेल मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की मुख्य प्राथमिकता खेल है और हाल ही में ‘खेडां वतन पंजाब दियां’ के द्वारा राज्य में नया खेल समर्थकीय माहौल सृजन किया गया। माहिरों की समिति नयी खेल नीति बना रही है जिसमें खिलाडिय़ों के मान-सम्मान और नौकरियों के अलावा इस बात पर ज़ोर दिया जायेगा कि छोटी उम्र के खिलाडिय़ों को कैसे बड़े मंच तक पहुँचाया जाये। उन्होंने कहा कि ओलम्पियन बलबीर सिंह सीनियर वज़ीफ़ा स्कीम शुरू की गई है।
इस मौके पर खेल मंत्री ने हॉकी की विजेता टीमों को इनामों का वितरण किया और कबड्डी खिलाडिय़ों के साथ मुलाकात की। उन्होंने प्रमुख शख्सियतों को सम्मानित भी किया। प्रशासनिक समिति द्वारा खेल मंत्री मीत हेयर को सम्मानित किया गया। मुख्य प्रबंधक जगरूप सिंह जरखड़ ने खेल मंत्री का यहाँ आने पर विशेष रूप से धन्यवाद किया। इस मौके पर विधायक हरदीप सिंह मुंडिया भी उपस्थित थे।
11 जनवरी 2022: केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल व युवा कार्यक्रम मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने जारी प्रेस बयान में जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में वाहन दुर्घटना में वीरगति को प्राप्त जवानों को श्रद्धांजलि दी है। श्री अनुराग ठाकुर ने कहा “ जम्मू कश्मीर, कुपवाड़ा के माछल सेक्टर में सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से इसमें तीन जवानों के वीरगति को प्राप्त होने की सूचना दुखदाई है। वीर भूमि हिमाचल के भी दो जवानों की इस हादसे में अकाल मृत्यु की खबर है। मेरे संसदीय क्षेत्र के ऊना व हमीरपुर जिले के अमरीक सिंह जी व अमित शर्मा जी का इस दुर्घटना में निधन दुःखद है। मेरी हार्दिक संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ है। ईश्वर इस वेदना की घड़ी में परिजनों को संबल दे ,वीरात्माओं को शांति व अपने श्री चरणों में स्थान दे यही कामना है। आप दोनों की शहादत सदैव अविस्मरणीय रहेगी। ओम् शांति
लुधियाना, 2 जनवरी- गुरु नानक स्टेडियम लुधियाना के बास्केटबॉल कोर्ट में खेली गई 73वीं जूनियर पंजाब बास्केटबॉल चैंपियनशिप में लुधियाना बास्केटबॉल एकेडमी ने अपना वर्चस्व कायम रखते हुए लड़के और लड़कियों दोनों का खिताब जीतने में सफलता हासिल की है। लुधियाना पुलिस के संयुक्त कमिश्नर रवचरण सिंह बराड़ ने विजेता टीमों और खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए। पंजाब बास्केटबॉल एसोसिएशन के महासचिव तेजा सिंह धालीवाल ने कहा कि लड़कों के वर्ग में लुधियाना बास्केटबॉल अकादमी की टीम ने जिला लुधियाना की टीम को 65-49 अंकों से हराकर खिताब जीता। जबकि
पटियाला ने होशियारपुर को 62-55 अंकों से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। लड़कियों के वर्ग में लुधियाना बास्केटबॉल अकादमी की टीम ने पटियाला को 34-17 अंकों से हराकर खिताब बरकरार रखा। जिला लुधियाना की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। आज इस अवसर पर श्री गुरजीत सिंह रोमाना पूर्व पुलिस अधिकारी, श्री जेपी सिंह पूर्व अधिकारी, श्री प्रभदीप सिंह नथोवाल डीपीआरओ, श्री बलविंदर सिंह लायलपुरी, श्री विनोद चोपड़ा, सीनियर कोच राजिंदर सिंह, कोच सलोनी, कोच नरिंदरपाल शर्मा, गुरिंदरजीत सिंह, रविंदर सिंह आदि मौजूद थे।
लुधियाना, 1 जनवरी- 73वीं जूनियर पंजाब बास्केटबॉल चैंपियनशिप के दूसरे दिन बास्केटबॉल कोर्ट, गुरु नानक स्टेडियम, लुधियाना में विभिन्न टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। यह चैंपियनशिप 2 जनवरी 2023 तक खेली जाएगी। पंजाब बास्केटबॉल एसोसिएशन के महासचिव तेजा सिंह धालीवाल ने बताया कि क्वालिफाइंग राउंड खेलने के बाद चैंपियनशिप में 5 जोन की 20 और लुधियाना एकेडमी की 2 टीमें हिस्सा ले रही हैं। लुधियाना बास्केटबॉल अकादमी लड़कों और लड़कियों की श्रेणी में मौजूदा चैंपियन हैं। चैंपियनशिप में कुछ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं। अंतिम दिन पुरस्कार वितरण पूर्व डीजीपी व पंजाब बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजदीप सिंह गिल करेंगे। आज दूसरे दिन हुई प्रतियोगिताओं की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि लड़कों के वर्ग में जिला लुधियाना ने जालंधर को 45-9 अंकों से, होशियारपुर ने फतेहगढ़ साहिब को 66-60 अंकों से, पटियाला ने मोगा को 40-14 अंकों से और जिला लुधियाना ने पटियाला को 70-48 अंकों के अंतर से हराया। लड़कियों के वर्ग में
पटियाला ने कपूरथला को 33-7 अंकों से, होशियारपुर ने खन्ना को 34-14 अंकों से, जिला लुधियाना ने श्री अमृतसर साहिब को 44-22 अंकों से, लुधियाना अकादमी ने होशियारपुर को 25-3 अंकों से और पटियाला श्री अमृतसर साहिब ने 42-6 अंक से हराया। आज इस अवसर पर डीसीपी श्रीमती सौम्या मिश्रा, एडीसीपी श्री परमिंदर सिंह हीर, श्री गुरजीत सिंह रोमाना पूर्व पुलिस अधिकारी, श्री जेपी सिंह पूर्व अधिकारी, श्री विनोद चोपड़ा, सीनियर कोच राजिंदर सिंह, कोच सलोनी, कोच नरिंदरपाल शर्मा, रविंदर सिंह आदि मौजूद थे।
लुधियाना, 31 दिसंबर- 73वीं जूनियर पंजाब बास्केटबॉल चैंपियनशिप आज बास्केटबॉल कोर्ट, गुरु नानक स्टेडियम, लुधियाना में शुरू हुई। यह चैंपियनशिप 2 जनवरी 2023 तक खेली जाएगी। इसका उद्घाटन आज लुधियाना के पुलिस कमिश्नर श्री मनदीप सिंह सिद्धू ने किया और आयोजकों को चैंपियनशिप की सफलता के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। पंजाब बास्केटबॉल एसोसिएशन के महासचिव तेजा सिंह धालीवाल ने बताया कि क्वालिफाइंग राउंड खेलने के बाद चैंपियनशिप में 5 जोन की 20 और लुधियाना एकेडमी की 2 टीमें हिस्सा ले रही हैं। लुधियाना बास्केटबॉल अकादमी लड़कों और लड़कियों की श्रेणी में मौजूदा चैंपियन हैं। चैंपियनशिप में कुछ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं। अंतिम दिन पुरस्कार वितरण पूर्व डीजीपी व पंजाब बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजदीप सिंह गिल करेंगे। आज पहले दिन हुई प्रतियोगिताओं की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि लड़कों के वर्ग में जिला लुधियाना ने मनसा को 46-18 अंकों से, लुधियाना अकादमी की टीम ने खन्ना को 55-16 अंकों से, मोगा ने गुरदासपुर की टीम को 37-31अंकों के अंतर से और श्री मुक्तसर साहिब ने कपूरथला को 88-61अंकों के साथ हराया। लड़कियों के वर्ग में जिला लुधियाना की टीम ने मानसा को 28-7 अंकों से और श्री अमृतसर साहिब ने गुरदासपुर को 37-31 अंकों से हराया। आज इस
अवसर पर पंजाब बास्केटबॉल एसोसिएशन के सीनियर उपाध्यक्ष श्री युरिंदर सिंह हेयर, उपाध्यक्ष श्री मुखविंदर सिंह भुल्लर पुलिस अधिकारी, श्री गुरजीत सिंह रोमाना पूर्व पुलिस अधिकारी, श्री जेपी सिंह पूर्व अधिकारी, श्री प्रभदीप सिंह नथोवाल डीपीआरओ, श्री विनोद चोपड़ा, श्री तरलोचन सिंह पूर्व सरपंच ललतों कलां, श्री गुरिंदरजीत सिंह, श्री अमरजीत सिंह, प्रोफेसर प्रभजोत कौर, डॉ. मनदीप कौर, सीनियर कोच राजिंदर सिंह, कोच सलोनी, कोच नरिंदरपाल शर्मा, रविंदर सिंह और अन्य उपस्थित थे।
पंजाब, देश के शीर्ष पुरुष बॉडी बिल्डिंग और फिजिक स्पोर्ट्स एथलीटों के लिए एक भव्य मंच, अब तक का सबसे असाधारण, रखा जाएगा, जब 14 वीं मिस्टर इंडिया सीनियर नेशनल बॉडीबिल्डिंग एंड फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप डॉ. अंबेडकर हॉल, एनआर में आयोजित होने वाली है। जालंधर बाईपास, लुधियाना सभागार 23 दिसंबर से 25 दिसंबर, 2022 तक पंजाबी एमेच्योर बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के संगठन और श्री प्रेमचंद डेगरा पद्म श्री और अर्जुन अवार्डी के मार्गदर्शन में। किसी की काया को गढ़ने में लगने वाली कड़ी मेहनत और बलिदान के वर्षों को पहचानते हुए, जब तक कि यह प्रतियोगिता के चरण तक पहुंचने के योग्य नहीं है, देश में खेल के लिए शासी निकाय इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन (आईबीबीएफ) ने इसमें कोई कसर नहीं छोड़ी है। इन चैंपियन एथलीटों के लिए उपयुक्त प्रदर्शन करने के लिए इसके प्रयास। प्रतियोगिता के लिए तीन दिनों में देश भर से 500 से अधिक एथलीट और 250 अधिकारी पंजाब के लुधियाना शहर आएंगे। एथलीटों और अधिकारियों को वातानुकूलित अच्छे होटलों में होस्ट किया जाएगा, जिसमें प्रतियोगिता की अवधि के लिए उनकी आहार संबंधी जरूरतों और आराम पर विशेष जोर दिया जाएगा। प्रत्येक एथलीट को भागीदारी प्रमाण पत्र दिया जाएगा, और विजेताओं को विशेष रूप से डिजाइन की गई ट्राफियों और पदकों के साथ 9,40,000/- रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। WBPF के महासचिव श्री चेतन एम. पथारे ने आगे विस्तार से कहा, "हम मिस्टर इंडिया सीनियर नेशनल बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2022 के 14वें संस्करण को पेश करते हुए बेहद खुश हैं। इस साल की प्रतियोगिता एक अविश्वसनीय अवसर प्रदान करती है। अगले स्तर तक प्रतियोगिता, क्योंकि यह हमें प्रशंसकों को उस उत्साह के स्तर के साथ पेश करने की अनुमति देगा जो उन्होंने पहले कभी अनुभव नहीं किया है। मैं सभी प्रतिभागियों को उनके अद्वितीय उत्साह और प्रतिबद्धता के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं, यहां तक कि चुनौतीपूर्ण समय के दौरान भी। वर्तमान चैंपियनशिप के संस्करण से उद्योग के भीतर और प्रशंसकों के बीच नए मानक स्थापित होने की उम्मीद है, क्योंकि मंत्रालय द्वारा निर्धारित सभी एसओपी के साथ सबसे प्रतीक्षित घटना के हर छोटे पहलू के साथ विस्तृत योजना बनाई गई है। यहां सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं आगामी चैंपियनशिप के लिए। हमें उम्मीद है कि 2022 सकारात्मक रूप से समाप्त होगा और सभी एथलीटों से अधिकतम भागीदारी की उम्मीद है।" इस अवसर पर बोलते हुए, सुश्री हीरल शेठ, महासचिव, आईबीबीएफ ने कहा, "मुझे 14वीं मिस्टर इंडिया सीनियर नेशनल बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2022 के साथ जुड़कर खुशी हो रही है। जैसा कि हमारा ट्रैक रिकॉर्ड रहा है, आईबीबीएफ ने सभी को पछाड़ दिया है। इस वर्ष भी, यह सुनिश्चित करने के लिए कि चैम्पियनशिप त्रुटिहीन रूप से आयोजित की जाए और 9,40,000/- रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाए। मैं सभी प्रतिभागियों को चुनौतीपूर्ण समय के दौरान भी उनके अद्वितीय उत्साह और प्रतिबद्धता के लिए बधाई देना चाहता हूं। मैं चाहता हूं लंबे अंतराल के बाद, हमें बॉडीबिल्डिंग और फिजिक स्पोर्ट को इसकी भव्यता में देखने का यह अमूल्य अवसर देने के लिए, IBBF की ओर से उन सभी का धन्यवाद।
जिला स्तरीय रेड रिबन क्लब के सौजन्य से प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन विषयों पर पोस्टर मेकिंग
और स्लोगन राइटिंग एड्स जागरूकता, रक्तदान, नशा जागरूकता और टी.बी. जैसे विषयों पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।यह आयोजन यूथ सर्विसेज डिपार्टमेंट लुधियाना द्वारा बीसीएम कॉलेज में किया गया। इस मेगा इवेंट में लुधियाना जिले के विभिन्न कॉलेजों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. मोनिका दुआ ने गणमान्य व्यक्तियों का औपचारिक स्वागत किया.। दविंदर सिंह लोटे, सहायक निदेशक, युवा सेवा विभाग,के सर्वेक्षण में कार्यक्रम सफलतापूर्वक हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. प्रेम कुमार, (कार्यकारी निदेशक, बीसीएम फाउंडेशन,) रहे। विभिन्न कॉलेजों के प्रतिभागी इस प्रतियोगिता का हिस्सा रहे। इस अवसर पर बोलते हुए, श्री दविंदर सिंह लोटे जी ने बीसीएम कॉलेज द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। सभा को संबोधित करते हुए। डॉ. प्रेम कुमार ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग, एचआईवी, रक्तदान जैसी प्रमुख चिंताओं के बारे में जागरूकता फैलाने की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में खालसा कॉलेज फॉर वूमेन की सुखनप्रीत कौर, बीसीएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन की सुश्री नैन्सी और गुजरांवाला गुरु नानक खालसा कॉलेज ऑफ फार्मेसी के
सुखचेत सिंह ने स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया जबकि बीसीएम कॉलेज की सिमरन सिंह ने खालसा कॉलेज फॉर वूमेन की सुश्री आरजू और एससीडी सरकार के एम सूरज। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय घोषित किए गए। युवा सेवा विभाग ने विजेताओं को ट्रॉफी और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। बीसीएम कॉलेज ने किया सम्मानित स्मृति चिह्न के साथ लोटे। पावर पैक्ड दिन में सुश्री निशिका ने 'रेड रिबन क्लब की पहल' पर एक पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन जैसे विविध प्रदर्शन दिखाए गए। विद्यार्थियों के रंगारंग कार्यक्रमों के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
लुधियाना, 18 नवंबर, (Sanjeev Kumar Sharma): तीन दिवसीय 23वें पंजाब राज्य विशेष ओलंपिक खेलों का उद्घाटन शुक्रवार को गुरु नानक पब्लिक स्कूल, सराभा नगर में ध्वज फहराने के साथ सांसद (राज्यसभा) संजीव अरोड़ा ने किया।
इस कार्यक्रम का आयोजन डिस्ट्रिक्ट स्पेशल ओलंपिक्स एसोसिएशन लुधियाना द्वारा किया जा रहा है। ध्वजारोहण के बाद अरोड़ा ने कहा कि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर वे काफी सम्मानित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह विशेष खिलाड़ियों के बीच आकर गर्व महसूस कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने आयोजन में आमंत्रित करने के लिए आयोजकों को धन्यवाद दिया और राज्य सरकार के साथ सभी बकाया मुद्दों और समस्याओं को हल करने में मदद का आश्वासन दिया। वास्तव में, वह समारोह में उठाए गए एक प्रमुख मुद्दे का जिक्र कर रहे थे कि विशेष बच्चों के लिए राज्य की खेल नीति में कुछ बदलाव करने की आवश्यकता है, जिसमें केवल पैरालंपिक खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जबकि कुछ अन्य को बाहर रखा गया है है। अरोड़ा को अवगत कराया गया कि मौजूदा दोषपूर्ण नीतियों के कारण विशेष रूप से विकलांग खिलाड़ियों को उनका वाजिब हक नहीं मिल पा रहा है।
अरोड़ा ने तीन दिवसीय खेल आयोजन में भाग लेने वालों की सराहना करते हुए कहा कि वह विशेष खिलाड़ियों में खेल भावना और उत्साह देखकर वास्तव में प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से कई खिलाड़ी सामान्य बच्चों से कहीं बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। समारोह में उठाए गए एक बिंदु का जिक्र करते हुए, उन्होंने पंजाब के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर विकलांग व्यक्तियों के लिए बुनियादी ढांचा तैयार करने का मामला उठाने का आश्वासन दिया।
उन्होंने आयोजकों और अन्य संबंधित संगठनों से कहा कि वे अपनी बात लिखित में उन्हें सौंपें ताकि वह संबंधित मंचों पर सभी मुद्दों को उठा सकें। इस तीन दिवसीय आयोजन में पंजाब के 45 स्कूलों के लगभग 600 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। अन्य के अतिरिक्त डिस्ट्रिक्ट स्पेशल ओलंपिक्स एसोसिएशन लुधियाना के मुख्य संरक्षक बिक्रम सिंह सिद्धू, संरक्षक अशोक अरोड़ा, चेयरमैन अमरजीत कौर रियात, फिक्की एफ.एल.ओ. टीम के सदस्य और प्रख्यात लेखक और प्रकृति कलाकार हरप्रीत संधू उपस्थित थे। मेघा गर्ग भी इस कार्यक्रम के लिए मुख्य दानदाताओं में से एक उपस्थित थीं।
फिर मिलने के वायदे के साथ ‘खेडां वतन पंजाब दियां’ समाप्त, मुख्यमंत्री ने खेल के क्षेत्र में राज्य की पुरानी शान बहाल करने का प्रण लिया राज्य में सालाना खेल करवाने का किया ऐलान
लुधियाना, 17 नवंबर- (Snajeev Kumar Sharma) अगले साल फिर मिलने के वायदे के साथ लगभग तीन महीनों तक चला खेल मेला ‘खेडां वतन पंजाब दियां’ गुरूवार को यहाँ गुरू नानक स्टेडियम में रंगारंग प्रोग्राम के साथ समाप्त हो गया। इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खेल के क्षेत्र में राज्य की पुरानी शान बहाल करने का प्रण लिया।
इन खेलों के दौरान राज्य स्तर पर स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतने वाले 9961 खिलाडिय़ों के बैंक खातों में 6.85 करोड़ रुपए की राशि डिजिटल तौर पर ट्रांसफर करने के बाद इक्- को संबोधन करते हुये मुख्यमंत्री ने सभी खिलाडिय़ों को इन खेलों की शानदार सफलता के लिए बधाई दी। उन्होंने बताया कि स्वर्ण पदक जीतने वाले के खाते में 10 हज़ार रुपए, रजत पदक जीतने वाले के खाते में सात हज़ार रुपए और कांस्य पदक विजेता के खाते में पाँच हज़ार रुपए ट्रांसफर किये गए हैं। भगवंत मान ने कहा कि राज्य के कोना-कोना में खेल गतिविधियों को उत्साहित करने के लिए यह खेल हर साल करवाये जाएंगें। मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय खेल में क्रमवार 202, 133 और 123 स्वर्ण पदक जीत कर पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल करने वाले पटियाला, लुधियाना और एस. ए. एस. नगर की टीमों का सम्मान किया। उन्होंने अमृतसर, बरनाला, फरीदकोट, जालंधर, लुधियाना, पटियाला, रूपनगर, एस. ए. एस. नगर और संगरूर समेत नौ जिलों को उनके जिलों में बढिय़ा ढंग से राज्य स्तरीय खेलों का प्रबंध करने के लिए भी सम्मानित किया। भगवंत मान ने खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर को भी इन खेल को सफलतापूर्वक ढंग से पूरा करने के लिए बधाई दी।
लगभग तीन महीनों तक चले इस शानदार खेल मेले की समाप्ति का ऐलान करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बड़े गौरव और संतोष की बात है कि इन खेलों में अलग-अलग छह उम्र वर्गों के तीन लाख से अधिक खिलाडिय़ों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि इन खिलाडिय़ों ने 28 खेल नमूनों में ब्लाक से लेकर राज्य स्तर तक अलग-अलग मुकाबलों में भाग लिया। भगवंत मान ने यह भी ऐलान किया कि राज्य सरकार अलग-अलग सरकारी विभागों में बेमिसाल प्राप्तियों वाले खिलाडिय़ों की भर्ती को पहल देगी। खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई देते हुये मुख्यमंत्री ने उनको अपनी जीत पर घमंड न करने, बल्कि विनम्रता के साथ काम करने और अधिक सफलता के लिए सख़्त मेहनत करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इन खेलों को राज्य भर में भरपूर समर्थन मिला है और नौजवानों ने खेलों में भारी उत्साह के साथ हिस्सा लिया है। भगवंत मान ने कहा कि उनको यह बताते हुये खुशी हो रही है कि कुछ स्थानों पर एक परिवार की तीन-तीन पीढ़ियों ने भी इन खेलों में हिस्सा लिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह ख़ुद खेल प्रेमी हैं, जिस कारण वह खेल को प्रफुल्लित करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने राष्ट्रमंडल खेलों से वापस आते ही पंजाब के विजेता खिलाड़ियों का सम्मान किया। भगवंत मान ने उम्मीद अभिव्यक्त की कि वह दिन दूर नहीं, जब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हर खेल में पहले तीन नंबर पंजाबी खिलाड़ियों के हिस्से आऐंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने एक मिसाली पहलकदमी करते हुये शहीद भगत सिंह युवा पुरस्कार फिर शुरू किया है, जो हर साल 46 नौजवानों को अलग- अलग क्षेत्रों में शानदार योगदान डालने के लिए दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि पुरस्कार विजेताओं को प्रशंसा-पत्र समेत 51 हज़ार रुपए की नकद राशि दी जायेगी। भगवंत मान ने अफ़सोस ज़ाहिर किया कि यह अवार्ड करीब सात साल पहले बंद कर दिया गया था परन्तु अब इसको फिर शुरू किया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने पंजाब को देश का अग्रणी राज्य बनाने का प्रण लिया। भगवंत मान ने कहा कि उनकी सरकार इस नेक कार्य के लिए पहले ही हर संभव यत्न कर रही है। भगवंत मान ने उम्मीद ज़ाहिर की कि सांझे यत्नों के सार्थक निष्कर्ष निकलेंगे और राज्य में बेमिसाल तरक्की और खुशहाली के युग का आग़ाज़ होगा। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि मार्च-2023 में पवित्र शहर अमृतसर में होने वाला जी- 20 शिखर सम्मेलन पंजाब को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापार के लिए पसंदीदा स्थान के तौर पर उभारेगा। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन सरकार को नये कारोबार स्थापित करने के लिए अपनी उपलब्धियां और सहूलतें दिखाने के लिए मंच भी प्रदान करेगा। भगवंत मान ने कहा कि हमारे लिए यह सुनहरी मौका है जब पंजाब को बेहतरीन मौकों की धरती के तौर पर उभारा जा सकता है। उन्होंने कहा कि राज्य की खुशकिस्मती है कि इस समागम की मेज़बानी करने का मौका मिला है, जिसमें विश्व भर के प्रमुख देश शिक्षा और श्रम समेत अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों के बारे चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार नौजवानों की असीमित ऊर्जा को सकारात्मकता की ओर लाने के लिए खेलों को उत्साहित करने के लिए हर संभव यत्न कर रही है। उन्होंने कहा कि यह खेल इस दिशा की तरफ सार्थक कदम है क्योंकि इसने खिलाडिय़ों को उनकी छिपी हुई प्रतिभा को प्रकट करने का उपयुक्त मंच प्रदान किया है। भगवंत मान ने ज़ोर देकर कहा कि यह खेल राज्य सरकार को खिलाडिय़ों की ख़ूबियों और कमज़ोरियों की पहचान करने में भी मदद करेंगी जो भविष्य में होने वाले राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए उनको तैयार करने के लिए लाभदायक साबित होंगी। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि पंजाब सरकार राज्य में खेल को प्रफुल्लित करने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही क्योंकि यह राज्य की तरक्की और यहाँ के लोगों की खुशहाली में अहम भूमिका निभा सकती हैं। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि अधिक से अधिक उभरते खिलाडिय़ों को खेल के क्षेत्र में विजय प्राप्त करने के लिए उत्साहित करना समय की ज़रूरत है। भगवंत मान ने कहा कि आम आदमी की सरकार अधिक से अधिक काबिल खिलाड़ी पैदा करने के लिए प्रयास कर रही है जिससे पंजाब अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए भारतीय दल में अधिक से अधिक खिलाड़ी योगदान डाल सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में खेल प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और पंजाब सरकार उनकी क्षमता का लाभ उठाने और उनको अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में हिस्सा लेने और बढिय़ा प्रदर्शन करने के योग्य बनाने के लिए पूरी ताकत लगा रही है। भगवंत मान ने कहा कि पंजाब और खेल का आपस में मज़बूत और अटूट रिश्ता है। उन्होंने कहा कि राज्य के नौजवानों को खेल प्रतिभा विरासत में मिली है परन्तु पिछली सरकारें उनको अपेक्षित बुनियादी ढांचा प्रदान करने में असफल रही हैं। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि अब खिलाडिय़ों को अत्याधुनिक बुनियादी ढांचा और विश्व स्तरीय सहूलतें मुहैया करवाई जाएंगी।
इससे पहले खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने मुख्यमंत्री और अन्य आदरणियों का स्नेहपूर्ण स्वागत किया। उन्होंने इस खेल मेले को बड़े स्तर पर सफल बनाने के लिए सिवल और पुलिस प्रशासन की तरफ से निभाई गई भूमिका की भी सराहना की। मीत हेयर ने कहा कि इन खेलों ने राज्य के इतिहास में सफलता के नये आयाम स्थापित किये हैं। इस दौरान कलाकारों की तरफ से सांस्कृतिक पेशकारियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। प्रसिद्ध पंजाबी गायक कुलविन्दर बिल्ला, परी पंधेर और अरमान ढिल्लों ने अपने गीतों के साथ श्रोताओं का खूब मनोरंजन किया। इससे पहले राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक विजेता वेटलिफटर विकास ठाकुर ने मुख्यमंत्री को खेलों का झंडा सौंपा। भगवंत मान ने खेलों के सालाना आयोजन के लिए खेल विभाग को झंडी दी। इस मौके पर शानदार रिवायती नाच ’गिद्दा’ और ’भंगड़ा’ के साथ खेलों के बारे एक प्रभावशाली वीडियो ने दर्शकों का मन मोह लिया और उनको नाचने के लिए मजबूर कर दिया। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने आतिशबाजी के शानदार प्रदर्शन के मौके पर खड़े होकर तालियां भी बजाईं।