Monday, March 13, 2023

पूर्व विधायक कुलदीप वैद आय से अधिक संपत्ति के घेरे में, विजिलेंस ने शुरू की छापेमारी

आय से अधिक संपत्ति मामले में कुलदीप व्यास के रिहायशी ठिकानों पर विजिलेंस ब्यूरो की ओर से छापामारी का दौर आरंभ कर दिया गय है विजीलेंस की ओर से फिलहाल उनके सराभा नगर स्थित कोठी और इसके साथ ही बने कैफे पर दबिश दी गई है। गौर हो की पूर्व आईएएस रहे कुलदीप वैद वेद ने कांग्रेस में शामिल होने के बाद लुधियाना की दिल विधानसभा से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी इसके बाद कुलदीप का नाम क नाम माइनिंग से भी जोड़ा गया था कॉन्ग्रेस के कार्यकाल में कुलदीप वैद की ओर से कई प्रॉपर्टीज में इजाफा किया गया है और इन्हीं को लेकर विजिलेंस जांच में जुटी हुई है। कुलदीप वेद की ओर से नियमों को ताक में रखकर कई रिहायशी प्रॉपर्टीज को इलीगल ढंग से कमर्शियल में तब्दील किया गया लेकिन कांग्रेस सरकार के चलते उनकी किसी भी बिल्डिंग पर कोई कानूनी कार्रवाई होती नहीं दिखी। इतना ही नहीं इतना ही नहीं चरणजीत सिंह चन्नी के पंजाब के मुख्यमंत्री बनने पर कुलदीप वैद उनके काफी नजदीकी भी रहे । कहा जाता है कि कांग्रेस कार्यकाल में कुलदीप वैद और एक अन्य बाहुबली विजिलेंस को भी अपनी उंगलियों पर नचा कर काम लेते रहे हैं और इसके चलते तब विजिलेंस की कारगुजारी पर भी सवालों के घेरे में आई थी। लुधियाना में जहां विजिलेंस के ईओ विंग की ओर से इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन रहे रमन बाला सुब्रमण्यम के
खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच शुरू की गई है, वहीं अब विजिलेंस ब्यूरो की ओर से कुलदीप वैद्य के खिलाफ भी ये मोर्चा खोल दिया गया है और इसकी शुरुआत कुलदीप वैद के ठिकानों पर छापामारी से शुरू की गई है। विजिलेंस की टीम कुलदीप वैद्य की ओर से जोड़ी गई प्रॉपर्टी का ब्यौरा ले ही रहे हैं, साथ-साथ प्रॉपर्टी की पैमाइश भी की जा रही है।


No comments:

Post a Comment