मिनी रोज गार्डन से स्व: सतपाल गोसाईं का उदघाटनी पत्थर उतारने व तोड़ने का भाजपा ने कड़ा विरोध किया।
लुधियाना 24 फरवरी : भारतीय जनता पार्टी लुधियाना के अध्यक्ष रजनीश धीमान के दिशा निर्देशा अनुसार किदवई नगर मण्डल के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह राजू व शिवजी नगर मण्डल के अध्यक्ष राजीव शर्मा की अध्यक्षता में मिनी रोज गार्डन के बाहर धरना पर्दर्शन किया गया।इस धरना पर्दर्शन भाजपा लुधियाना के महामंत्री नरिंदर सिंह मल्ली,भाजपा के जिला उपाध्य्क्ष महेश शर्मा,अश्वनी टंडन,जिला सचिव अंकित बत्रा,भाजपा के सीनियर नेता सुदर्शन गोसाई विशेष रूप से इस धरना पर्दर्शन में पहुंचे। भाजपा नेताओं ने बताया की मिनी रोज गार्डन में लगा स्व: सतपाल गोसाईं का उदघाटनी पत्थर उतारने व तोड़ने का कड़ा विरोध किया और कहा की स्व: सतपाल गोसाईं लुधियाना के लोकप्रिय नेता थे और आम जनता में उनका एक अलग ही प्रभाव था सभी लोग उन्हें दिल से प्यार करते थे। और आज भी वो लुधियाना की जनता कें दिलों में है ।भाजपा नेताओं ने कहा की जिस प्रकार उदघाटनी पत्थर उतारना राजनीती में एक गलत परम्परा है। स्व: सतपाल गोसाईं ने विधायक और मंत्री रहते हुए जहाँ शहर के लिए कई कार्य किए वहीं
मिनी रोज गार्डन का निर्माण करवाना उनका एक सपना था और इस तरीके से उद्घाटनी पत्थर उतारना छोटी और घटिया हरकत है। भाजपा नेताओं ने कहा कि आप सरकार को इस तरीके की हरकतों से बचना चाहिए और नगर निगम को तुरंत उस पत्थर को वहीं दोबारा लगाना चाहिए। अन्यथा भाजपा लुधियाना नगर निगमों के बाहर धरना पर्दर्शन करेगी।इस मौके पर रवि बाहरी,उन्नी मनचंदा,संजय खटक,किरपाल सिंह,गौरवजीत सिंह गोरा,अनिल झा,केवल डोगरा,बीरा लाल,राजिंदर सिंह,पवन वर्मा,अश्वनी महरा,अशोक वर्मा,सतीश कुमार,रंजीत सिंह,राजिंदर सिंह,ललित चौहान,अमरजीत सिंह,गुरमीत सिंह,नरेश कुमार मिंटू भी इस धरना पर्दर्शन में शामिल हूए।
No comments:
Post a Comment