Wednesday, December 14, 2022

पुर्तगाल पहुंचाने के चक्र में धोखेबाज ट्रैवल एजेंट ने रास्ते में ही नौजवान को मौत के घाट उतारा


सर्बिया के रास्ते पुर्तकाल पहुंचाने को लेकर नोसरबाजों ने लिए 19 लाख, सर्बिया में युवक के चार माह करवाए ठहराव दौरान मौत।परिवार ने बेटे की विदेश में लापता होने की करवाई वीडियो वायरल तो पता चला के 3 माह पहले हो चुकी थी साहिल की मौत 
होशियारपुर के दसूहा में नोसरबांजो के जाल में फंसे दसूहा के युवक की सर्विया में मौत हो गई। मृतक साहिल कुमार 20साला पुत्र प्रेम वासी कोटली खुर्द का रहिने वाला था। मृतक के परिवार वा गांव वासियों ने सराकर से अपील की मृतक का शव सरविया से मंगवाकर परिजनों के हवाले किया जाए। वहीं मृतक के परिवार के साथ दुख सांझ करने आएआप विधायक कर्मवीर सिंह घुमन के पिता ने परिवार को आश्वासन दिया कि दोषी ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी 

मृतक के पिता प्रेम ने बताया की दसूहा का और पटियाला के ट्रैवल एजेंट नोसरबाज ने बेटे को पुर्तकाल भेजने के नाम 19 लाख की राशि तय हुई। जिसके बाद इसी साल के जून माह की 4 तारिक को बेटे की फ्लाइट करवा दी गई। जहां से पहले बेटा दुबई गया। उसके बाद उसे सर्विय भेज दिया गया। सर्बिया में पहुंचने के बाद 4 माह तक बेटे को वहीं पर किसी कैंप में रखा गया। हमारे द्वारा नोसरबाजो से इस संबंधी बार बार उसके पुरतकाल पहुंचाने संबंधी बात चीत की गई लेकिन हमे आश्वाशन ही दिए गए।नोरबाजों द्वारा एक दिन हमारे पास फोन आया की आपके बेटे को आगे भेजने के लिए और रुपया लगेगे। जिसके बाद उनके द्वारा डिमांड किए गए 7 लाख की रकम उन्हें और दी गई। लेकिन कुछ माह के बाद बेटे से बात नहीं हो पाई उसका फोन भी बंद आना शुरू हो गया। नोसरबाजों से बात की गई लेकिन उनके द्वारा भी हमे धमकाना शुरू कर दिया। जिसके बाद हमारे द्वारा फेसबुक पर अपने बेटे की सर्बिया में लापता होने की वीडियो वायरल की जिसके बाद हमे सर्बिया से फोन आया के आपके बेटे की मौत हो चुकी है। जिसके बाद नोरबाजो के खिलाफ थाना दसूहा को शिकायत दर्ज करवा दी गई थी।बेटे के विदेश में लापता होने की वीडियो वायर की तो पता चला के के सही की 3 माह पहले हो चुकी थी मौत।

वही मृतक की माता ने बताया कि साहिल के सर्बिया पहुंचने के कुछ महीनो तक फोन पर बात होती रही। लेकिन 17 अगस्त के बाद साहिल से बात नही हो पाई। नोसरबाजों से हमारे द्वारा बात करने को लेकर मिला गया लेकिन हमे यह ही बताते रहे की वह दूसरे कैंप में भेजा गया। ओर हमे यह भी बताया गया की बेटा बीमार हो गया जिसको हपताल में दाखिल करवाया जा रहा मृतक की माता ने प्रशासन से गुहार लगाई है की ट्रेवल एजेंटों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए

वही मृत्यु की दादी राजेंद्र कौर ने बताया कि साहिल को सीधा पुर्तगाल भेजने के लिए 19 लाख रुपए की मांग की थी पर साहिल को डोंकी राही पुर्तगाल भेजा जा रहा था जहां सर्विय में साहिल की पिटाई करने से मौत हो गई उन्होंने मांग की है कि दोनों दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए वहीं उन्होंने बताया कि पैसे लेने के लिए बुद्धू बरकत का ट्रैवल एजेंट और उसकी पत्नी वह माता आए थे बुद्ध बरकत का ट्रैवल एजेंट विदेश भाग्य चुका है पर उसकी माता वह पत्नी गांव में ही रहते हैं हम जब उनसे साहिल की बात करते हैं तो वह हमारे साथ गाली गलौच करते हैं

वही डीएसपी दसूहा बलवीर सिंह ने बताया की इस मामले को लेकर जांच की जा रही है जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्य वही की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular News