Thursday, December 29, 2022

उद्यमी हरियाणा पुरस्कार के लिए आवेदन 31 तक : उपायुक्त सुशील सारवान

पानीपत,29 नवंबर : प्रदेश सरकार ने युवाओं के बीच उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने उन उम्मीदवारों के सम्मान के लिए उद्यमी हरियाणा पुरस्कार योजना को मंजूरी दी है जो हरियाणा राज्य में स्थित सरकारी आईटीआई/निजी आईटीआई से आईटीआई पाठ्यक्रम पास करने के बाद उद्यमी बन गए हैं। उक्त पुरस्कार के लिए इच्छुक उम्मीदवार 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि जिला स्तर पर पहले तीन सर्वश्रेष्ठ उद्यमियों को क्रमशः 10 हजार, 7 हजार 500 रुपए और पांच हजार रुपए का नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस
पुरस्कार के लिए आवेदन कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा ने उद्यमी हरियाणा पुरस्कार के लिए आवेदन विभाग की वेबसाइट पर अपलोड हैं और आवेदन आमंत्रित करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित की गई है ।

No comments:

Post a Comment

Popular News