Thursday, December 29, 2022

पंजीकृत एजैंटों के माध्यम से ही करें विदेश यात्रा : डीसी

पानीपत, 29 दिसंबर : उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा कि शिक्षा, रोजगार व अन्य उद्देश्य के लिए विदेश जाने के इच्छुक लोग केवल पंजीकृत एजैंटों के माध्यम से ही विदेश यात्रा करें। विदेश भेजने का प्रलोभन देने वाले अनाधिकृत एजैंटों के चंगुल में न फंसे। भारत सरकार व हरियाणा सरकार द्वारा पंजीकृत एजैंटों से ही विदेश जाने के लिए संपर्क करें। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार इस बारे में लोगों को जागरूक एवं सावधान किया जाता है । प्रायः देखने में आता है कि विदेश भेजने के नाम पर लोगों से पैसे ठगने वाले एजैंट पंजीकृत नहीं होते हैं। उपायुक्त ने कहा कि अनेक मामलों में कई बार विदेश जाने वाले व्यक्ति की जान को खतरा हो जाता है। पंजीकृत एजैंटों की सूची वेबसाइट डबल्यूडबल्यूडबल्यू डॉट ईमिगरेट डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध है।

No comments:

Post a Comment

Popular News