Thursday, December 29, 2022

रबी फसलों का बीमा कराने के लिए अंतिम तिथि 31 दिसंबर : डीसी सुशील सारवान

पानीपत, 29 दिसंबर। केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ उठाकर किसान अपनी आय दोगुनी कर सकते हैं। किसानों की भलाई के लिए  प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू की गई है। फसलों को जोखिम फ्री बनाने के लिए फसलों का बीमा करवाना भी जरूरी है। इसके लिए शनिवार 31 दिसम्बर तक बीमा करवाया जा सकता है। डीसी सुशील सारवान ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से किसानों की फसलों को विभिन्न आपदाओं से सुरक्षा देकर किसानों को आर्थिक आजादी दी जा रही है। सरकार ने किसानों को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया हुआ है। किसान इस योजना से जुडकऱ अपनी फसलों को बीमा रूपी सुरक्षा कवच पहनाएं। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत किसानों की फसलों से जुड़े हुए जोखिमों की वजह से होने वाली भरपाई का प्रावधान है। गेंहू, जौ, चना, सरसों की फसलें योजना में अधिसूचित डीसी सुशील सारवान ने बताया कि रबी सीजन की गेंहू, जौ, चना, सरसों की फसलें
इस योजना के लिए अधिसूचित की गई है। योजना के तहत स्थानीय आपदा, फसल बुआई से कटाई तथा कटाई के बाद के नुकसान को बीमित जोखिम में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि योजना के तहत फसल का बीमा करवाने के लिए आधार कार्ड, बैंक खाता संख्या, भूमि एवं फसल बुआई संबंधित दस्तावेज आवश्यक है। किसान अधिक जानकारी के लिए फसल बीमा पोर्टल, नजदीकी बैंक शाखा, कृषि ऋण समिति या जन सेवा केंद्र से संपर्क कर सकते हैं। वहीं सभी किसान 31 दिसंबर तक अपनी फसलों का बीमा करवा सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular News