Tuesday, November 29, 2022

देश की तरक्की में Adani का बड़ा हाथ, इंडिया को ऐसे बनाया दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी

Gautam Adani Net Worth साल 2021 में लगभग तीन गुना बढ़ी और साल 2022 में इसे बढ़ाकर 150 बिलियन डॉलर कर दिया और दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए.कोविड महामारी के बाद भारत की इकोनॉमी

(Indian Economy) में काफी इजाफा देखने को मिला है. जिसकी वजह से भारत ब्रिटेन को पछाड़कर दुनिया में 5वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी (India 5th Largest Economy in World) बन गया है. ​देश की इस तरक्की में गौतम अडानी (Gautam Adani) बड़ा हाथ माना जा रहा है.2008 के बाद पहली बार भारत की टॉप पोजिशन में बदलाव देखने को मिला है और उन्होंने मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को पछाड़कर पहले पायदान पर कब्जा कर लिया है. गौतम अडानी की नेटवर्थ (Gautam Adani Net Worth) साल 2021 में लगभग तीन गुना बढ़ी और साल 2022 में यह बढ़कर 150 बिलियन डॉलर पहुंच गया और ऐसे गौतम अडानी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए.

100 अरब डॉलर का निवेश गौतम अडानी

गौतम अडानी आने वाले दस वर्षों में वह 100 अरब डॉलर का निवेश करने की योजना का ऐलान कर चुके हैं. जिसका 70 फीसदी हिस्सा रिन्युएबल एनर्जी में देखने को मिलेगा. आपको बता दें 1,211,460.11 करोड़ की कुल संपत्ति वाले अडानी ग्रुप के प्रमुख देश के सबसे बड़े मुंद्रा पोर्ट के मालिक भी हैं. एक साल पहले भारतीय शेयर बाजार पर सबसे बड़ा दबाव रुपये के गिरने का पड़ा है. इस दौरान डॉलर के मुकाबले रुपये में 10 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. उसके बाद भी भारत के टॉप 100 अमीरों की कुल संपत्ति 25 अरब डॉलर बढ़कर 800 अरब डॉलर तक पहुंच गई.

पिछले साल से 5 फीसदी कम है मुकेश अंबानी की नेटवर्थ

रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर लोगों में दूसरे स्थान पर हैं. उनकी वर्तमान नेटवर्थ 88 बिलियन डॉलर हैं, जो 2021 के मुकाबले 5 फीसदी कम है. अनुमान के अनुसार, देश के सबसे अमीर लोगों की संयुक्त संपत्ति में मुकेश अंबानी और गौतम अडानी का 30 फीसदी हिस्सा है. लिस्ट में तीसरे व्यक्ति राधाकिशन दमानी हैं, जो स्टोर्स के डीमार्ट नेटवर्क के मालिक हैं. सीरम इंस्टीट्यूट के साइरस पूनावाला उनके पीछे हैं. पूनावाला की कुल संपत्ति 21.5 अरब डॉलर है जबकि दमानी के पास 27.6 अरब डॉलर है.

टॉप 10 में एक महिला भी शामिल

फोर्ब्स के अनुसार, भारत की सबसे अमीर महिला ओपी जिंदल समूह की अध्यक्ष सावित्री जिंदल हैं. उनकी कुल संपत्ति 16.4 बिलियन डॉलर है, जो उन्हें देश की एकमात्र महिला अरबपति है. आपको बता दें कि इस पेटीएम के फाउंडर​ विजय शेखर शर्मा इस साल ​फोर्ब्स की लिस्ट से बाहर हो गए हैं. शर्मा की नेटवर्थ में इस साल बड़ी गिरावट देखने को मिली है. पेटीएम के आईपीओ आने के बाद से इसमें बड़ी गिरावट देखने को मिल चुकी है. इस आईपीओ का दुनिया का सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला आईपीओ बताया गया है.

No comments:

Post a Comment

Popular News