Bank Holiday List: अगर आपको आने वाले दिनों में अपने बैंक से जुड़ा कुछ काम है, जिसके लिए आपका वहां
जाना बेहद जरूरी है. तो, आपको यह जान लेना चाहिए कि आने वाले दिसंबर के महीने में सभी सरकारी और निजी सेक्टर के बैंक कुल 14 दिनों के लिए बंद रहेंगे.अगर आपको आने वाले दिनों में अपने Bank से जुड़ा कुछ काम है, जिसके लिए आपका वहां जाना बेहद जरूरी है. तो, आपको यह जान लेना चाहिए कि आने वाले दिसंबर के महीने में सभी सरकारी और Private Sector के बैंक कुल 14 दिनों के लिए बंद रहेंगे. इसलिए, आप अपने बैंक के काम को लेकर इस हिसाब से प्लानिंग करें. अगर आपका काम बेहद जरूरी है, तो पहले ही निपटा लें. इन छुट्टियों में अलग-अलग त्योहारों के अलावा रविवार और दूसरा, चौथा शनिवार भी शामिल हैं.ये है बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट3 दिसंबर: सेंट फ्रांसिस जेवियर का फीस्ट (पणजी)
4 दिसंबर: रविवार (सभी जगह)
5 दिसंबर: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में मतदान का दिन (अहमदाबाद)
10 दिसंबर: दूसरा शनिवार (सभी जगह)
11 दिसंबर: रविवार (सभी जगह)
12 दिसंबर: Pa-Togan Nengminja Sangma (शिलॉन्ग)
18 दिसंबर: रविवार (सभी जगह)
19 दिसंबर: गोवा लिब्रेशन डे (पणजी)
24 दिसंबर: चौथा शनिवार (सभी जगह)
25 दिसंबर: रविवार (सभी जगह)
26 दिसंबर: क्रिसमस सेलिब्रेशन/Losoong/Namsoong (आइजवाल, गैंगटोक, शिलॉन्ग)
29 दिसंबर: गुरू गोविंद सिंह जी का जन्मदिन (चंडीगढ़)
30 दिसंबर: U Kiang Nangbah (शिलॉन्ग)
31 दिसंबर: नए साल की पूर्वसंध्या (आइजवाल)
RBI देता है बैंक में छुट्टियों की जानकारी
हालांकि, बैंक दिसंबर के महीने में 14 दिनों के लिए बंद रहेंगे. इनमें दूसरे शनिवार और रविवार शामिल हैं. लेकिन, ऑनलाइन और नेट बैंकिंग सेवाएं सामान्य की तरह उपलब्ध रहेंगी. आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI बैंकों की छुट्टियों को लेकर अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी देती है.
बता दें कि केंद्रीय बैंक पूरे साल की लिस्ट एक बार में ही जारी करता है, जिसे देखकर छुट्टियों की जानकारी ली जा सकती है. रिजर्व बैंक तीन श्रेणियों में छुट्टियां जारी करता है जिनमें हॉलिडे अंडर निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट, हॉलिडे अंडर निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट एंड रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट हॉलिडो और बैंक्स क्लोजिंग अकाउंट शामिल हैं. इन तीन श्रेणियों के तहत देश की सभी बैंक ब्रांच, जिनमें सरकारी, प्राइवेट, विदेशी, सहकारी और क्षेत्रीय बैंक शामिल हैं, सभी बंद रहते हैं.
आजकल बैंकों से जुड़े काफी काम आप ऑनलाइन भी निपटा सकते हैं. इसमें अकाउंट खोलने से लेकर केवाईसी वेरिफिकेशन तक की सुविधा मिल सकती है. आप किसी व्यक्ति को पैसे भी ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकते हैं. इसलिए अगर बैंक बंद भी है, तो आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है.
No comments:
Post a Comment