विकसित राष्ट्र के सपने को पूरा करने के लिए‘आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान‘ बहुत जरूरी –धीमान

 *"आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान"को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष धीमान ने की बैठक* 

लुधियाना के भाजपा जिला अध्यक्ष रजनीश धीमान की अध्यक्षता में एक बैठक भाजपा जिला कार्यालय पंडित दीन दयाल उपाध्याय भवन में संपन्न हुई।इस बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वदेशी को बढ़ावा दे रहे हैं। स्वदेशी एक नारा नहीं, भारतीयों का संकल्प और जीवन पद्धति है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आज भारत ने रक्षा निर्यात, मोबाइल निर्यात, ऑटोमोबाइल, ट्रैक्टर निर्माण, बस निर्माण, ट्रक निर्माण के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं। प्रधानमंत्री जी ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य लेकर कार्य कर रहे हैं।

भाजपा अध्यक्ष धीमान ने कहा कि विकसित राष्ट्र के सपने को पूरा करने के लिए भाजपा ने ‘आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान‘ चलाने का निर्णय लिया है। मेरी भी सभी लुधियाना वाशियो से अपील है कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आप सब भी स्वदेशी अपनाकर योगदान दें।

इस बैठक में प्रदेश महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष लीना टपारिया,जिला महामंत्री यशपाल जनोत्रा,जिला उपाध्यक्ष महेश शर्मा, डाक्टर निर्मल नय्यर,हर्ष शर्मा,अश्विनी टंडन,नवल जैन,सचिव सुमित टंडन,अंकित बत्रा,प्रेस सचिव डा.सतीश कुमार,सह खजांची अतुल जैन,प्रवक्ता नीरज वर्मा,सुरेंद्र कौशल,दफ्तर सचिव परवीन शर्मा,मंडलों के प्रधानों में सुरेश अग्रवाल, अमित शर्मा,हरबंस सलूजा, सचिन गुप्ता केशव,बलविंदर स्याल,जतिंदर वर्मा,अशोक राणा,नवीन वडेरा,राजीव वर्मा,गुरविंदर सिंह,दीपक जौहर,कुलदीप सिंह,इंद्रजीत बांगा,प्रिंस भंडारी,अमित मित्तल,हरप्रीत वर्मा,राकेश पराशर मौजूद थे