भाजपा कार्यकर्ताओं ने मन की बात कार्यक्रम मे मोदी के जीएसटी बचत उत्सव को सराहा

लुधियाना 26 अक्तूबर को जिला भाजपा अध्यक्ष रजनीश धीमान के निर्देशानुसार लुधियाना के लगभग सभी मंडलों/सर्कलों में मन की बात का प्रोग्राम देखा गया। गुरु नानक पुरा मण्डल की ओर से मंडल अध्यक्ष सचिन गुप्ता केशव की अध्यक्षता में वार्ड नं 92 के बूथ नं 73 में मंडल महासचिव दविन्द्र भाटिया के निवास स्थान पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की मन की बात के 127में संस्करण को देखा एवं सुना गया।इस मौके जिला महासचिव नरेंद्र मल्ली ने  कहा कि देशवासियों ने इस बार ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और जीएसटी बचत उत्सव को लेकर उत्साह दिखाया।

उन्होंने घरेलू उत्पादों की खरीद को लेकर लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया की सराहना की। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को बढ़ावा देने का आह्वान किया। इस मौके किसान मोर्चा लुधियाना के उपप्रधान दिलबाग सिंह संधू, वरिष्ठ भाजपा नेता ओमेश मल्होत्रा,दिलीप कुमार, विकास पराशर, वतन भाटिया आदि मौजूद रहे।