लुधियाना 13 मार्च : भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रजनीश धीमान की अध्यक्षता में भाजपा पंजाब के उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक केवल सिंह ढिल्लों व भाजपा पंजाब के महामंत्री जीवन गुप्ता की मौजूदगी में भाजपा के जिला सचिव नवल जैन के प्रयासों से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी की नीतियों से प्रभावित होकर शिअद को अलविदा कहकर वार्ड न.9 से पार्षद का चुनाव लड़ चुके नीरज कुमार भाजपा में शामिल हो गए हैं। पार्टी में शामिल होने पर अकाली दल के पूर्व नेता नीरज कुमार ने कहा कि वह केंद्र की मोदी सरकार की जन-कल्याणकारी नीतियों तथा देश हित में लिए गए ठोस निर्णयों से प्रभावित होकर भाजपा परिवार में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा की कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल व झूठ के पुलिंदों वाली आम आदमी पार्टी की सरकार से पंजाब के लोग दुखी व परेशान हैं। अब उनकी उम्मीद सिर्फ भाजपा से है। इस अवसर पर भाजपा पंजाब के प्रवक्ता अनिल सरीन,गुरदीप सिंह गोशा, जिला महामंत्री डा.कनिका जिंदल,सरदार नरेंद्र सिंह मल्ही,जिला सचिव नवल जैन,जिला प्रेस सचिव डा.सतीश कुमार,सह प्रेस सचिव संजीव धीमान,सोशल मीडिया इंचार्ज राजन पांधे,आईटी इंचार्ज मनीषा सैनी,सुरेश मिगलानी आदि मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment