इस अवसर पर कुछ कार्यकर्ताओं ने भाजपा को ज्वाइन किया जिनमे मोहित,अनिल पांडे,शिव कुमार,विवेक कुमार,अनिल वर्मा, राघव,विवेक झा,दीपक झा,अतुल झा भाजपा में शामिल हुए । इस अवसर पर जजवीर
मनचंदा,लाल चंद भारती,सरवन तिवाडी, ओम प्रकाश वर्मा,सर्वजीत गुप्ता,दीपक यादव, यादव अशोक यादव, चरण गुप्ता शिवचरण गुप्ता, अनीता शर्मा पंतजलि शर्मा आशा गर्ग गुरबख्श बिल्ला अशोक भुमला,हंसराज,दीपक अग्निहोत्री, रवि शर्मा, अजय शर्मा,अजमेर सिंह, बलबीर अग्निहोत्री संदीप राणा डॉक्टर मदन लाल, विजय कालिया, सुरेश मिगलानी, ब्रह्म दास राणा रामदास शर्मा जेपी भट्ट,भरत कुमार, के. के तिवारी, कोर मंगल यादव संजय सोनी सोनू मौर्य अशीष यादव,दीपक यादव,सोनू,नीरज,दीपक कौशल,मोहित सहगल, विंटू कुमार,मिंटू कुमार,साजन कुमार आदि उपस्थित रहे।Monday, March 13, 2023
भाजपा जिलाध्यक्ष रजनीश धीमान की मौजूदगी में टिब्बा रोड मंडल के प्रधान प्रमोद कुमार ने की अपनी टीम की घोषणा।
लुधियाना 13 मार्च : भारतीय जनता पार्टी टिब्बा रोड मंडल की बैठक का आयोजन मंडल अध्यक्ष प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में किया गया।बैठक में विशेष रूप से जिला भाजपा अध्यक्ष रजनीश धीमान,पंजाब कार्यकारिणी सदस्य जगमोहन शर्मा,ज़िला उपाध्यक्ष एवं मण्डल प्रभारी यशपाल जनोत्रा ,जिला भाजपा सचिव नवल जैन, ज़िला कार्यकारिणी सदस्य जसदेव तिवारी,सुरेश मिगलानी,ने भाग लिया।मंडल प्रधान प्रमोद कुमार ने जिलाध्यक्ष रजनीश धीमान वा जिला प्रभारी राकेश राठौर से सलाह मशवरा करने के उपरांत टिब्बा रोड मंडल की टीम की घोसना की जिसमे टिब्बा रोड मंडल में प्रमोद कुमार को अध्यक्ष,सौरव सिंह,सत्यनारायण सिंह, अरविंद सिंह, प्रदीप सिंह, दीपक कुमार झा, बॉबी यादव को उपाध्यक्ष दीपक झा अजीव गुलेरिया को महासचिव अजीत सिंह, मीनाक्षी शर्मा, प्रदीप कुमार, नवीन मनचंदा, अरविंद कुमार, मनी पाल को सचिव अजीत शर्मा को प्रैस सचिव, शिव जैसवाल को मीडिया इंचार्ज, मनोज कुमार को कोषाध्यक्ष, गोविंद जैसवाल को को कोषाध्यक्ष, रितेश कुमार को आईटी, प्रदीप जैसवाल को को आईटी घोषित किया गया।इस मौके रजनीश धीमान ने आप सरकार पर बोलते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार सिर्फ विज्ञापनों की सरकार है। यह लोग हवाई किलों में रहते हैं, धरातल से इन्हें कोई लेना देना नहीं है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment