Tuesday, February 21, 2023

पंज तख्तों और गुरुद्वारों के दर्शन के लिए गुरुकृपा गाडी चलाने का पीएम मोदी का फैसला सराहनीय कदम : जीवन गुप्ता

लुधियाना : 21 फरवरी  भारतीय जनता पार्टी पंजाब  के प्रदेश महामंत्री जीवन गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सिख धर्म के प्रति अगाध श्रद्धा है और इसका ताजा उदाहरण अप्रैल माह में भारतीय रेलवे द्वारा सिख धर्म के पांच तख्तों पर स्थित गुरुद्वारों के दर्शन-दीदार के लिए ‘गुरु कृपा ट्रेन' के नाम से स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सिख धर्म के प्रति अथाह भक्ति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने अपने पिछले 9 साल के कार्यकाल में सिखों के लिए बहुत महत्वपूर्ण काम किए हैं, जिनमें श्री करतारपुर साहिब का लांघा खोलना, सिख समुदाय के धार्मिक तीर्थस्थल को रोपवे से जोड़ना, सिखों की काली सूची, दिल्ली नरसंहार के दोषियों को सजा देना, अफगानिस्तान से सिखों को सुरक्षित भारत लाना और उन्हें आश्रय और भारतीय नागरिकता देना, उनकी हर तरह से मदद करना और श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी के पवित्र बीढ़ों को पूरे मान-सम्मान के साथ सुरक्षित भारत लाना आदि हैं। जीवन गुप्ता ने जारी अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने 2019 में सिख समुदाय के धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए 'पंच तख्त एक्सप्रेस' ट्रेन चलाई थी। देश की
आजादी के बाद किसी भी  राजनीतिक दलों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया और सिर्फ वोट बैंक की राजनीति की, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने सिखों के लिए ऐतिहासिक काम किए हैं और करते रहेंगे। जीवन गुप्ता ने केंद्र सरकार की 'गुरु कृपा ट्रेन' चलाने की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि यह बहुत अच्छा व इतिहासिक फैसला है। इससे सिख गुरुओं के इतिहास और सिख धर्म के धार्मिक स्थलों के बारे में जनता को और जानकारी मिलेगी और हमारे सिख गुरुओं की शिक्षाओं का प्रचार-प्रसार होगा, लोग ज्यादा से ज्यादा सिख धर्म से जुड़ेंगे और हमें अच्छी प्रेरणा मिलेगी।

No comments:

Post a Comment