Tuesday, February 21, 2023

पूर्व शाही इमाम की जीवनी पर पुस्तक का विमोचन मौलाना हबीब उर रहमान लुधियानवी का पंजाब की एकता और भाईचारे के लिए योगदान हमेशा याद रखा जाएगा : कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस

मरहूम शाही इमाम पंजाब मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी के जीवन पर आधारित पुस्तक का विमोचन करते कैबिनेट मंत्री सरदार हरजोत सिंह बैंस व अन्य।
लुधियाना, 21 फरवरी : बीतें दिनों लुधियाना में टीम 1699 की ओर से विश्व इंटरफेथ सप्ताह का समापन समारोह पूर्व शाही इमाम पंजाब मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी को समर्पित कर लुधियाना एस.सी.डी गवर्नमेंट कॉलेज में किया गया। इस अवसर पर पूर्व शाही इमाम पंजाब मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी की जीवनी पर आधारित पुस्तक दास्तान-ऐ-मुजाहिद का भी विमोचन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री सरदार हरजोत सिंह बैंस, एडीजीपी पंजाब पुलिस जनाब फय्याज फारूकी के साथ शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी, गुरसाहिब सिंह, प्रोफेसर विनय सोफत, सरदार जसदेव सिंह सेखों, स. परमपाल सिंह, मुस्तकीम अहरारी व अन्य गणमान्य मौजूद थे। इस अवसर पर मरहूम शाही इमाम पंजाब मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी की जीवनी पर पुस्तक लिखने वाले मौलाना मुहम्मद आरिफ कासमी ने कहा कि मरहूम शाही इमाम का जीवन हम सब के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। उन्होंने इतने बड़े पद पर रहते हुए जिस सादगी के साथ अपना जीवन व्यतीत किया वो अपनी मिसाल आप है, समारोह को संबोधित करते हुए श्री विनय सोफत ने कहा कि आज का समारोह मरहूम शाही इमाम मौलाना हबीब को समर्पित करके इंटरफेथ का सही संदेश दिया गया है क्योंकि मौलाना हबीब साहिब ने अपना सारा जीवन जहां इस्लाम की सेवा में लगाया वहीं उन्होंने लुधियाना और पंजाब में सर्व धर्म एकता के लिए हमेशा ही विशेष योगदान दिया है, श्री विनय सोफत ने कहा कि आज वो हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके सुपुत्र मौजूदा शाही इमाम पंजाब मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी ने इस तरह उनके लक्ष्य को संभाला है कि समाज को उनकी कमी महसूस नहीं होने दी। सरदार गुरसाहिब सिंह ने कहा कि हम सबको मौलाना हबीब उर रहमान अपने परिवार की तरह प्यार करते थे, हम सब को सर्व-धर्म एकता और प्यार का पाठ उन्होंने ही पढ़ाया। इस अवसर पर किताब का विमोचन करते हुए आईपीएस फय्याज फारूकी एडमिनीस्टेटर पंजाब वक्फ बोर्ड ने कहा कि नेक लोगों का जीवन जनता के लिए मिसाल वाला होता है, फारूकी ने कहा कि मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी किसी पहचान के मोहताज नहीं है उनको पंजाब और देश भर में सभी लोग आदर के साथ याद करते हैं। कैबिनेट मंत्री सरदार हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि महान स्वतंत्रता
सेनानी परिवार के मुखिया और शाही इमाम पंजाब मरहूम मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी का पंजाब की एकता और भाईचारे के लिए योगदान हमेशा याद रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम में लुधियाना के इस परिवार का योगदान अनमोल है। उन्होंने कहा कि सर्व धर्म एकता समय की जरूरत है। बैंस ने कहा कि आज देश में नफरत के शोर के बीच मुहब्बत की इस दुकान का होना बड़ी बात है, ऐसी मुहब्बत की दुकानें हर गली-नुक्कड़ पर होनी चाहिए। इस अवसर पर दविंदर नागी और शाह मुहम्मद लुधियानवी, हारून लुधियानवी ने मेहमानों का स्वागत भी किया।

No comments:

Post a Comment