Thursday, November 3, 2022

लुधियाना हैल्थ डिपार्टमेंट की नाक के नीचे चलने वाले मिलावटखोरी के धंधे का जिम्मेदार कौन?


आज मिलावटखोरी लोगों को अंदर से खोखला कर चुकी है और इसका जिम्मेदार कोई और नहीं हमारा हेल्थ सिस्टम है जो मिलावटखोरों को पकड़ने का दावा तो करता है परन्तु पकड़ नहीं पता क्युकी ये सिस्टम ही इन मिलावटखोरों का सरपरस्त है और ये हम यु ही नहीं कह रहे इसका जीता जागता सबूत है कल लुधियाना के एक होटल की घटना जिसमें लुधियाना के हेल्थ डिपार्टमेंट के असिस्टेंट सिविल सर्जन डाक्टर विवेक कटारिया जी को 2 बज कर 15 मिनट पर फोन करके जानकारी दी गई की लुधियाना के एक होटल विष बर्बेकुए में गंदे बेसन से बना खाना परोसा जारहा है और ये जानकारी किसी आम व्यक्ति द्वारा नहीं बल्कि एक पत्रकार द्वारा दी गई थी की होटल विष बर्बेकुए में एक प्रैसकॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों को गंदे तेल और गंदे बेसन से बने पकोड़े परोसे जारहे है और आप अपनी टीम को भेज कर कारवाई करे परन्तु दो घंटे तक कई पत्रकारों के फ़ोन करने के बावजूद भी हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम नहीं आई उसके बाद सिविल सर्जन मैडम हितिंदर कौर सोहल जी को 3 बज कर 47 मिनट पर फोन करके टीम भेजने को फिर से कहा गया परन्तु इसके बावजूद भी हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम नहीं आई सभी पत्रकार साढ़े चार बजे से पांच बजे तक इंतजार कर कर के चले गए उसके पश्चात टीम पहुंची परन्तु तब तक होटल मालिक सब कुछ साफ कर चूका था जिससे स्पस्ट था की हेल्थ डिपार्टमेंट की इस होटल मालिक वालों के साथ सेटिंग थी जिसके चलते पत्रकारों के बार बार फोन करने के बावजूद भी टीम नहीं आई और पत्रकारों के जाते ही टीम वहाँ पहुंच गई और खुद को सच्चा साबित करने के लिए इस होटल में सैंपल भरने का नाटक रचा गया और इस नाटक की कवरेज कुछ पत्रकारों ने करली जो इसी होटल के बाहर हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम के इंतजार में ताक लगाकर बैठे थे लुधियाना में ये केवल एक घटना नहीं है जहा पर हेल्थ डिपार्टमेंट ने ये सब किया हो अक्सर देखने में आया है की ये डिपार्टमेंट केवल त्यौहारों में ही अपनी चुस्ती दिखता है
क्युकी इन्हीं दिनों में ज्यादा मलाई खाने को इन्हें मिलती है शायद यही इस डिपार्टमेंट की तंदुरस्ती का राज है इससे पहले भी हमारे चैनल की टीम दवारा कई बार ऐसी ही जानकारियां हेल्थ डिपार्टमेंट को दी गई परन्तु इन्होंने कोई कारवाई करना उच्चित नहीं समझा ये विभाग भ्रष्टाचारी और लालच में इतना लिपित हो चूका है की इन्हें लोगों की सेहत से भी कोई मतलब नहीं रहा हमारा सरकार से निवदेन है की इस महानगर मिलावटखोरो की भरमार है जिसे कोई ईमानदार अफसर और मुलाजिम ही रोक सकते है और ऐसे अधिकारियों की नियुक्ति ही की जाए ताकि लोगों की सेहत से होने वाले खिलवाड़ को रोका जा सके और सुनिए क्या कहना है डीएचओ गुरप्रीत सिंह जी का अपने डिपार्टमेंट की उपलब्धियों के विषय में

No comments:

Post a Comment

Popular News