Friday, November 25, 2022

जिला एवं सत्र न्यायधीश पानीपत ने किया उपमंडल न्यायिक परिसर समालखा और बाल सुधार संस्थान का निरीक्षण।

पानीपत 25 नवंबर–(निशांत डोगरा) माननीय पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय चंडीगढ़ के आदेशों की अनुपालना

में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुदेश कुमार शर्मा ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी व् सचिव, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, पानीपत अमित शर्मा के साथ उपमंडल न्यायिक परिसर समालखा का निरीक्षण किया। इस दौरान एडिशनल सिविल जज सीनियर डिवीज़न समालखा जोगिंदरी उपस्थित रहीं। इस निरीक्षण के दौरान जिला एवं सत्र न्यायधीश सुदेश कुमार शर्मा ने  वहां के कर्मचारियों को सही तरीके व निष्ठा पूर्ण अपना कार्य करने के आदेश दिए। इसी दौरान वहां के बार सदस्यों से भी मुलाकात की और उनकी समस्यों को जाना और उनको हल करने का आश्वासन दिया। उसके बाद उन्होंने शिव नगर स्थित बाल सुधार केंद्र का निरीक्षण किया। बच्चों के रहने व खाने की व्यवस्था की जांच की । साफ सफाई की उचित व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश भी दिए । इस दौरान सेशन जज शसुदेश कुमार शर्मा ने शेल्टर होम के इंचार्ज को बच्चो को पौष्टिक आहार देने के भी निर्देश दिए। सीजेएम अमित शर्मा ने बताया कि बाल सुधार केंद्र में 26 बच्चे रह रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular News