लुधियाना, 25 नवंबर: (Sanjeev Kumar Sharma) कर्मचारी राज्य बीमा निगम, उप क्षेत्रीय कार्यालय, अर्बन एस्टेट,
लुधियाना द्वारा दिनांक 25.11.2022 प्रातः 11.00 बजे कार्यालय सभागार में मुख्यालय, क.रा.बी.निगम एवं श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसरण में कार्यस्थल पर महिलाओं के खिलाफ होने वाले यौन उत्पीड़न को रोकने व अधिनियम में प्रदत्त प्रावधानों के प्रति जागरूक करने हेतु एक कार्यक्रम सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन कार्यकारी कार्यालय अध्यक्ष श्री कुंवर अजय सिंह, उप निदेशक (प्रभारी) जी की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें श्री अश्वनी कुमार सेठ, सहायक निदेशक भी मंच पर मौजूद थे। इस कार्यक्रम में उप क्षेत्रीय कार्यालय, क.रा.बी.निगम, लुधियाना में उपस्थित लगभग सभी कार्मिकों ने भाग लिया और इस कार्यक्रम में अपने-अपने विचार साझा किये। सहायक निदेशक श्री अश्वनी कुमार सेठ द्वारा कार्यस्थल पर महिलाओं के खिलाफ होने वाले उत्पीड़न को रोकने संबंधी निवारण, प्रतिषेध एवं प्रतितोष संबंधी गहन निवारक उपायों एवं कार्यालय के कार्मिकों में जागरुकता लाने हेतु एक विस्तृत पावर पॉइंट प्रस्तुति दी गई। जिससे सभी कार्मिक काफी लाभान्वित हुए एवं दैनिक जीवन में उन्हें अपनाने की प्रेरणा ली।
No comments:
Post a Comment