Monday, November 14, 2022

समाजिक संस्था द्वारा करीब 80 लाख खर्च कर सिविल अस्पताल को भेंट किये कमरों का लोगो नही मिल रहा लाभ

जिला पठानकोट का सिविल अस्पताल जिस पर जिला पठानकोट के मरीजो के साथ साथ हिमाचल ओर जम्मू कश्मीर के मरीज भी इलाजे करवाने के लिए आते है लेकिन अस्पताल में वेंटिलेटर सुविधा न होने की वजह से लोगो को निजी अस्पतालों के रुख करना पड़ता था जिसे देखते हुए गरीब लोगों की सुविधा के लिए समाज सेवी संस्था द्वारा सिविल अस्पताल में करीब 80 लाख की लागत से 13 ऐ.सी कमरों का निर्माण करवाया गया जिस में वेंटिलेटर की सुविधा भी दी गई है लेकिन अड़पटल में ट्रेंड स्टाफ ने होने की वजह से आज भी गरीब लोगों को निजी अस्पताल का रुख करना पड़ रहा है जहाँ वह मंहगे इलाज करवाने को मजबूर है। बताते चले कि राज्य की आम आदमी पार्टी की सरकार राज्य में सेहत सुविधाएं बेहतर करने का दावा किया जा रहा है लेकिन जुलाई महीने उद्धघाटन होने बाद से ये इमारत डॉक्टर और ट्रेंड स्टाफ की राह देख रही है। 

दूसरी तरफ जब इस सबंधी स्थानीय लोगो से बात की गई तो उन्होंने कहा कि समाज सेवी संस्था पठानकोट विकास मंच द्वारा गरीब लोगों की सहूलत के लिए सिविल अस्पताल में 13 कमरों का निर्माण करवाया गया था ताकि गरीब लोगों को बेहतर इलाज मिल सके लेकिन बड़ी दुख की बात है कि जुलाई महीने सिविल अस्पताल को सौंपी गई ये इमारत आज भी इस्तेमात में नही लाई गई है लोगो ने कहा कि अस्पताल प्रशासन द्वारा इन कमरों को स्टोर रूम बना दिया गया है जब कि जहां मरीजो का इलाज होना चाहिए इस मौके लोगो ने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि जहां जल्द से जल्द स्टाफ मुहिया करवाया जाए ताकि गरीब लोगों को बेहतर इलाज मिल सके। 
दूसरी तरफ जब इस सबंधी अस्पताल प्रशासन से बात की गई तो हन्होंने अपना रटा रटाया जबाव देते हुए कहा कि स्टाफ के लिए उच्च अधिकारियों को लिखा गया है जैसे स्टाफ आ जायेगा कमरों को शुरू कर दिया जाएगा। 

No comments:

Post a Comment

Popular News