Tuesday, October 11, 2022

कोंग्रेस द्वारा डीसी दफ्तर के बाहर दिया गया धरना, कैबिनेट मंत्री फौजा सिंह सरारी के खिलाफ किया प्रदर्शन, मंत्री को पद से हटाने की उठाई मांग

राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद राज्य सरकार लगातार विवादों में गिरी हुई दिख रही है जिस पर पंजाब के राजनीति दलों सियासत की जा रही है और ऐसा ही कुछ आज पठानकोट में भी देखने को मिला जहां कोंग्रेस द्वारा कैबिनेट मंत्री फौजा सिंह सरारी के खिलाफ प्रदर्शन किया गया बताते चले कि बीते दिनों आम आदमी पार्टी द्वारा कैबिनेट मंत्री सरारी की आडियो वायरल होने बाद से लगातार विरोदी दलों की तरफ से उन्हें पद से हटाने और कारवाई की मांग की जा रही है। 


इस सबंधी जब प्रदर्शनकारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा भृष्टाचार के नाम पर अधिकारियों और पूर्व मंत्रियों से खिलाफ मामले दर्ज किए जा रहे है लेकिन जब ये आरोप राज्य के कैबिनेट मंत्री सरारी पर लग रहे है तो राज्य सरकार छुपी सादे हुए है उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार सच में राजनीति से ऊपर उठ भृष्टाचार पर नकेल कसने के कार्य कर रही हों तो कैबिनेट मंत्री सरारी को पद से मुक्त कर उस पर करवाई करे। 

No comments:

Post a Comment

Popular News