Friday, August 9, 2024

खटारा स्कूली बसें बच्चों की जान को डालती हैं जोखिम में परिवहन विभाग के अधिकारियों के पास वाहनों की चेकिंग के लिए नहीं है समय

दुर्घटना घटित होने के बाद ही अक्सर गहरी नींद से जागते है अधिकारी 

लुधियाना में चल रहे  हैं दूसरे जिलों में रजिस्टर्ड स्कूली वाहन, कुछ प्राइवेट वाहनों पर भी  बच्चों को घर से स्कूल और स्कूल से घर ले जा रहे है 



लुधियाना, 8 अगस्त (सम्राट शर्मा) बच्चों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से  सेफ स्कूल वाहन पॉलिसी बनाई गई है ताकि घर से स्कूल और स्कूल से घर बच्चे सुरक्षित पहुंचे। पर अधिकारियों की लापरवाही के कारण स्कूलों के संचालक व बस ऑपरेटर भी लापरवाह हो जाते  है जिस कारण दुर्घटनाएं घटित होती हैं। यहाँ बताते चलें कि  अधिकारियों को सख्ती से सेफ स्कूल वाहन पॉलिसी लागू करवाने की हिदायतें हैं । लेकिन अधिकारियों को न तो सेफ स्कूल वाहन पॉलिसी की हिदायतों की परवाह है और न ही नन्हें  बच्चों की जिंदगी से ।बीते समय में  हरियाणा में हुई दुर्घटना के बाद मई महीने में चीफ सैक्रेटरी को रिपोर्ट भेजने के लिए अफसरों ने कुछ दिन शहर में चैकिंग जरूर की थी लेकिन उसके बाद अधिकारी  स्कूली वाहनों की जांच के लिए अपने कार्यालयों से बाहर नहीं निकले।  खस्ताहाल  वाहनों में बच्चों की जान पर हर समय खतरा मंडराता रहता है परन्तु  परिवहन विभाग  के अधिकारी एवं  सेफ स्कूल वाहन कमेटी बसों की जांच करने के लिए संवेदनशील नहीं है । लुधियाना के अलग-अलग स्कूलों में कुछ ऐसे वाहन है जिनकी फिटनेस खत्म हुए वर्षों बीत गए हैं जो बच्चों को लाने-ले जाने में जुटे हुए हैं। इसके अलावा  कई स्कूल बसें ऐसी भी हैं जो दूसरे जिलों में रजिस्टर्ड हैं और उन्होंने लुधियाना आरटीओ में ट्रांसफर नहीं करवाया गया है। वह भी बच्चों को घर से स्कूल व स्कूल से घर लाने -ले जाने में लगी है। इतना ही  नहीं कुछ प्राइवेट वाहनों को पीला रंग करके स्कूल वाहन में तब्दील किया गया है जबकि उन पर नंबर प्लेट प्राइवेट वाहनों वाली लगी है। कुछ बसें तो ऐसी भी हैं जिनका परिवहन विाग में रिकार्ड ही नहीं है।
 
क्या कहना है  स्कूल बस वेलफेयर एसोसिएशन का --?
स्कूल बस  वेलफेयर एसोसिएशन  के पुष्पेंद्र जाैली ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के सी स्कूल बस ऑपरेटरों से हर तीन महीने में बसों के दस्तावेज लेते हैं। जिनके दस्तावेज  पूरे नहीं होते उन्हें बाहर कर दिया जाता  हैं। उन्होंने कहा कि जो बसें 15 साल से पुरानी हैं या जिनके पास  फिटनेस नहीं है परिवहन विभाग उन्हें बंद कर दे। जाैली ने कहा कि खस्ताहाल  बसें ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों में चलती हैं और दुर्घटना भी अक्सर वहीं होती  हैं। लेकिन आरटीओ कार्यालय बसों की चेकिंग शहर में करता है और ग्रामीण क्षेत्रों की तरफ ध्यान नहीं दिया जाता । उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बसों की चैकिंग की जाए ताकि जो खस्ताहाल बसें हैं  उन पर कार्यवाई करते हुए बंद किया जाए । इसके अतिरिक्त स्कूल  प्रबंधको तथा प्रिंसिपलों को भी  इस ओर गंभीरता से  ध्यान देना चाहिए । 

टीम शेर-ए-लुधियाना प्रो पंजा लीग में डेब्यू के लिए तैयार, द ग्रेट खली बने ब्रांड एम्बेसडर

लुधियाना- शेर-ए-लुधियाना आर्म रेसलिंग टीम ने 9 अगस्त, 2024 को रैडिसन ब्लू, लुधियाना में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रो पंजा लीग में अपनी एंट्री की घोषणा की। पहले यह टीम लुधियाना लायंस के नाम से जानी जाती थी, लेकिन अब नए नाम के साथ टीम ने द ग्रेट खली को ब्रांड एम्बेसडर के रूप में पेश किया। खली, जो लुधियाना की ताकत और गर्व का प्रतीक हैं, टीम के नए चेहरे बने हैं।


इस कार्यक्रम का आयोजन वी कॉर्प एक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया था। द ग्रेट खली के साथ जुड़ने से टीम की पहचान और मजबूत होगी और खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा बनेगी। इस मौके पर वी कॉर्प के संस्थापक आयुष लालवानी ने कहा कि हमारे लिए यह गर्व का पल है। द ग्रेट खली के साथ हमारी टीम अब और भी ताकतवर बनेगी और हम आर्म रेसलिंग में नई ऊंचाइयां छूने के लिए तैयार हैं।


द ग्रेट खली ने कहा कि मैं शेर-ए-लुधियाना के साथ जुड़कर बहुत खुश हूं। आर्म रेसलिंग में ताकत, रणनीति और जुनून की जरूरत होती है, और यह सब मैंने इस टीम में देखा है। हम साथ मिलकर नए खिलाड़ियों को प्रेरित करेंगे और इस खेल को और भी ऊंचाई पर ले जाएंगे।

इस मौके पर प्रो पंजा लीग के को फाउंडर परवीन डबास ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि प्रो पंजा लीग का पहला सीजन शानदार रहा और 32 मिलियन लोगों ने इसे देखा। शेर-ए-लुधियाना टीम ने इसमें बड़ी भूमिका निभाई। मैं टीम मालिकों को बधाई देना चाहता हूँ कि उन्होंने खेल को समझा और 'द ग्रेट खली' को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया, जो 'भारत का खेल' भावना को दर्शाते हैं और एक देसी हीरो हैं जिन्हें देश के लाखों लोग प्यार करते हैं। मैं अगले सीजन का इंतजार कर रहा हूँ और मुझे यकीन है कि शेर-ए-लुधियाना एक ऐसी टीम होगी जिस पर सबकी नजर होगी।

शेर-ए-लुधियाना टीम में कश्मीरी कश्यप, कृतिका दास, तौहीद शेख और शिवांशु कौशिक जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल हैं। ये खिलाड़ी अपने दम पर टीम को प्रो पंजा लीग में एक मजबूत दावेदार बना रहे हैं।

Monday, August 5, 2024

लुधियाना के मशहूर वकील और नेता हरीश राय ढांडा पर रविंद्र सिंह ने लगाए कई आरोप देखें पूरी वीडियो


लुधियाना के भाईवाला चौंक के पास पढ़ते एक कॉम्प्लेक्स में कार पार्किंग के कॉमन स्पेस को लेकर विवाद हो गया जब उस कार पार्किंग को रिपेयर करने को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गए एक तरफ रविंद्र सिंह जी ने आरोप लगाए की कार पार्किंग को रिपेयर करने की आड़ लेकर इस स्थान पर कब्जा किया जा रहा है जबकि मैंने इस संबंध में कोर्ट से स्टे भी ले रखी है उसके बावजूद दूसरी पार्टी इस स्पेस पर काम करवा रही है इसके इलावा और भी बहुत से आरोप रविंद्र सिंह जी द्वारा दूसरी पार्टी पर लगाए और वही दूसरी ओर कुम कुम राय के वकील श्री हरीश राय ढांडा जी ने कहा की इस पार्किंग स्थान पर पानी खड़ा होता था इसलिए इसकी रिपेरिंग करवाई जा रही है अगर किसी को इससे आपत्ति है तो वो मेरे खिलाफ कोई भी कार्यवाई करने के लिए स्वतंत्र है या फिर वो व्यक्ति इस रिपेरिंग पर हुए खर्च का भुगतान करदे इसमें कब्जा करने जैसी कोई बात नही है आइए सुनिए और क्या क्या कहा दोनों पक्षों ने 

Saturday, August 3, 2024

फोर्टिस लुधियाना ने विश्व स्तनपान जागरूकता सप्ताह के मौके परसप्ताह भर चलने वाले अभियानों का शुभ आरम्भ किया

लुधियाना, 3 अगस्त :—फोर्टिस अस्पताल  ने माताओं और उनके नवजात शिशुओं के लिए स्तनपान केमहत्व को उजागर करने के लिए तैयार की गई गतिविधियों की एक श्रृंखलाके साथ विश्व स्तनपान जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया । लगभग 25 माताओं और उनके नवजात शिशुओं कोविभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था, जिनमेंमजेदार खेल और शैक्षिक सत्र शामिल थे। डॉ. गौरव मित्तल, डॉ. शिवानीग्रेवाल, डॉ. गुरसिमरन कौर और डॉ. शिवानी गर्ग ने नवजात शिशुओं कीदेखभाल और स्तनपान के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। कार्यक्रमका समापन केक काटकर किया गया। 



स्तनपान के महत्व के बारे में बात करते हुए, डॉ. गौरव मित्तल, सीनियरकंसल्टेंट पीडियाट्रिक्स एंड नियोनेटोलॉजी ने कहा, "स्तनपान बच्चे के स्वस्थविकास की नींव है। यह आवश्यक पोषक तत्व और एंटीबॉडी प्रदान करताहै, बच्चे की प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ाता है और संक्रमण के जोखिम को कमकरता है। फोर्टिस हेल्थकेयर में हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि हरमां अपने बच्चे को पालने के दौरान आत्मविश्वास और समर्थित महसूसकरे।"



डॉ. शिवानी ग्रेवाल, एसोसिएट कंसल्टेंट पीडियाट्रिक्स एंड नियोनेटोलॉजी नेस्तनपान के महत्व के बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा,"स्तनपान नकेवल बच्चों को कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करता है बल्कि मां और बच्चे केबीच संबंध को भी मजबूत करता है। यह स्वस्थ विकास को बढ़ावा देता हैऔर विभिन्न बीमारियों के खिलाफ बच्चों की रक्षा करने का एक प्राकृतिकतरीका है। हम सभी माताओं को स्तनपान अपनाने के लिए प्रोत्साहित करतेहैं।"


डॉ. विशवदीप गोयल, फैसिलिटी डायरेक्टर ने कहा, "फोर्टिस अस्पतालहमेशा विभिन्न पहलों के माध्यम से स्वास्थ्य और तंदुरूस्ती को बढ़ावा देने मेंसबसे आगे रहा है। यह आयोजन माताओं को सूचित निर्णय लेने के लिएआवश्यक ज्ञान और संसाधनों से सशक्त बनाने का एक शानदार तरीकाथा।"

इसके अलावा, अस्पताल 5 अगस्त को नर्सिंग स्टाफ के लिए सराभा नर्सिंगकॉलेज में डॉ. आरती तुली और डॉ. प्रिया बंसल के नेतृत्व में स्वास्थ्य वार्ताआयोजित करेगा। 7 अगस्त को एक मुफ्त मां और बच्चे का स्वास्थ्य जांचशिविर आयोजित किया जाएगा। इन पहलों का उद्देश्य नर्सों को स्तनपानकराने वाली माताओं का प्रभावी ढंग से समर्थन करने के लिए आवश्यक ज्ञानऔर कौशल से सशक्त बनाना है, साथ ही यह सुनिश्चित करना है किमाताओं और उनके बच्चों को आवश्यक चिकित्सा देखभाल और समर्थनप्राप्त हो।


इसकार्यक्रम में डॉ. गुरसिमरन कौर (सीनियर कंसल्टेंट गायनेकोलॉजी), डॉ. शिवानी गर्ग (एसोसिएट कंसल्टेंट गायनेकोलॉजी), डॉ. गौरव मित्तल(सीनियर कंसल्टेंट पीडियाट्रिक्स एंड नियोनेटोलॉजी), डॉ. नवजोत कलेर(सीनियर कंसल्टेंट नियोनेटोलॉजी), डॉ. शिवानी ग्रेवाल (एसोसिएट कंसल्टेंटपीडियाट्रिक्स एंड नियोनेटोलॉजी), डॉ. आरती तुली (सीनियर कंसल्टेंटगायनेकोलॉजी), डॉ. प्रिया बंसल (एसोसिएट कंसल्टेंट गायनेकोलॉजी) औरडॉ. विशवदीप गोयल (फैसिलिटी डायरेक्टर, फोर्टिस अमृतसर औरलुधियाना) ने भाग लिया।

1 अगस्त को फोर्टिस ऑडिटोरियम, चंडीगढ़ रोड में डॉ. विशवदीप गोयल, डॉ. गुरसिमरन कौर, डॉ. शिवानी गर्ग, डॉ. गौरव मित्तल और डॉ. शिवानीग्रेवाल द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रममें आंतरिक नर्सिंग और प्रशासनिक कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य सुझावशामिल थे। विश्व स्तनपान जागरूकता सप्ताह के तीसरे दिन, अस्पताल नेउन मरीजों के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया जिन्होंने हाल ही में बच्चोंको जन्म दिया था।

Saturday, July 20, 2024

जादूगर सम्राट मोगैंबो अयोध्या में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित

भारतीय जादू कला ट्रस्ट की ओर से अयोध्या धाम में दो दिवसीय अखिल भारतीय जादूगर सम्मेलन 'जादू समागम अयोध्या धाम 2024' का आयोजन किया गया, जिसमें पंजाब के मशहूर जादूगर व ऑल इल्यूज़निस्ट एंड मैजिशियन सोसायटी के अध्यक्ष जादूगर सम्राट मोगैंबो को भारतीय जादू कला ट्रस्ट की ओर से लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सामानि किया गया। 


जादूगर मोगैंबो को अतिधियों ने शाल ओढ़ाकर और प्रसंशा पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। यह अवार्ड जादू जगत में जादू कला के लिए जादूगर सम्राट मोगैंबो द्वारा पिछले 45 वर्षों से कर रहे उत्कृष्ट कार्यों सहयोग समर्पण के लिए दिया गया है। यह अवार्ड राम मंदिर अयोध्या धाम के ट्रस्टी चम्पत राम, वैदेही वल्लभ शरण महराज व जादू कला ट्रस्ट की टीम द्वारा प्रदान किया। जादूगर सम्राट मोगैंबो को पहले भी कई तरह के पुरुस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। कार्यक्रम का आयोजन राम मंत्रार्थ मंडपम में किया गया। सम्मेलन में देशभर से करीब 200 जादूगरों ने हिस्सा लिया 

Wednesday, February 21, 2024

राहुल ग़ांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में पत्रकार के साथ हुआ अन्याय : बीएसपीएस

राहुल गांधी से प्रश्न पूछने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा पत्रकार की बेरहमी से पिटाई


नई दिल्ली : उत्तरप्रदेश में चल रही राहुल गांधी की न्याय यात्रा में आज पत्रकारिता पर आघात करते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने निंदनीय घटना को अंजाम दिया जिस की बीएसपीएस कड़ी निंदा करते हुए इस घटनाक्रम को अंजाम देने वाले कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की मांग करता है।उक्त घटनाक्रम की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए बीएसपीएस की ओर से राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. इंदु बंसल ने कहा कि इन दिनों उत्तरप्रदेश में राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे हैं जिस में आज इंडिया न्यूज़ के पत्रकार शिव प्रसाद की कांग्रेसियों द्वारा बेरहमी से पिटाई की गई है।डॉ. बंसल ने बताया कि पत्रकार ने राहुल गांधी से सवाल पूछा था, “अखिलेश यादव आपके साथ नहीं हैं, क्या आपका गठबंधन टूट गया ?“ इसी सवाल के बाद पहले राहुल गांधी गरम हुए फिर मालिक का नाम पूछने लगे,इतने में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पत्रकार को बेरहमी से पीट दिया।   यह कैसी सहनशीलता है, जहां प्रश्न पूछने पर पत्रकार को लोकतंत्र की रक्षा की दुहाई देने वाले सरेआम पीट रहे हैं।                                         डॉ. बंसल ने कहा कि भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ इस घटना की कड़ी निंदा करता है, साथ ही इस हमले में शामिल सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की अविलंब गिरफ्तारी की मांग करता है।

Thursday, January 4, 2024

10,000 रुपए रिश्वत माँगता डीड राइटर विजीलैंस ब्यूरो द्वारा गिरफ़्तार

लुधियाना

4 जनवरी: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध चलाई गई मुहिम के दौरान गुरूवार को डीड राइटर जसपाल सिंह, निवासी मोहल्ला कोट मंगल सिंह, शिमलापुरी, लुधियाना को राजस्व विभाग के कर्मचारियों के नाम पर 10,000 रुपए रिश्वत देने की माँग करते हुए गिरफ़्तार कर लिया।  

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए राज्य विजीलैंस ब्यूरो के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उक्त मुलजिम के खि़लाफ़ यह मामला ईशर नगर लुधियाना के रहने वाले बलविन्दर सिंह द्वारा मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाईन पर दर्ज करवाई गई शिकायत की पड़ताल के आधार पर दर्ज किया गया है।  

शिकायतकर्ता ने अपनी ऑनलाईन शिकायत में बताया कि उसने 07.11.2023 को सब रजिस्ट्रार लुधियाना सैंट्रल के दफ़्तर से न्यू जनता नगर, लुधियाना स्थित अपने प्लॉट की रजिस्ट्री दर्ज करवाई थी। उपरोक्त डीड राईटर सब रजिस्ट्रार लुधियाना सैंट्रल के कर्मचारियों से उसका यह काम करवाने के बदले 10,000 रुपए की रिश्वत देने के लिए दबाव डाल रहा था। शिकायतकर्ता ने उक्त मुलजिम जसपाल सिंह के साथ हुई बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया और ऑनलाईन शिकायत ऑडियो सबूतों समेत विजीलैंस ब्यूरो के पास दर्ज करवा दी।  

उन्होंने आगे बताया कि पड़ताल के दौरान यह बात सामने आई है कि उक्त मुलजिम शिकायतकर्ता से प्लॉट की रजिस्ट्री करवाने के बदले राजस्व विभाग के कर्मचारियों के नाम पर 10,000 रुपए की रिश्वत की माँग कर रहा था। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान सब रजिस्ट्रार (सैंट्रल) लुधियाना के अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की जाएगी।  

इस सम्बन्धी उक्त मुलजिम के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो के थाना लुधियाना रेंज में भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले की अगली जांच जारी है।