Friday, March 24, 2023

कांग्रेस जैसी पार्टी के लिए छोटे समाज और ओबीसी समाज का अपमान करना और माफी भी न मांगना ही अभिव्यक्ति की आज़ादी है : रजनीश धीमान

लुधियाना 24 मार्च - भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रजनीश धीमान ने एक प्रेस बयांन जारी करके बताया की राहुल गांधी को गुजरात की अदालत ने वर्ष 2019 के मोदी सरनेम मानहानि मामले में दोषी करार दिए जाने और उन्हें दो वर्ष कैद की सजा सुनाए जाने की वजह से लोकसभा सचिवालय ने उनकी संसद की सदस्यता खत्म कर दी है। राहुल गांधी केरल के वायनाड से सांसद थे। पर अब वे लोकसभा सांसद नहीं रहे। यह आदेश 23 मार्च से लागू हो गया है। भाजपा जिलाअध्यक्ष रजनीश धीमान ने कहा की राहुल गांधी का पहले से ही असंसदीय आचरण रहा है। उनका अहंकार सभी को दिखता रहा है। भाजपा जिला अध्यक्ष रजनीश धीमन ने कहा की क्या कांग्रेस जैसी पार्टी के लिए छोटे समाज और ओबीसी समाज का अपमान करना और माफी भी
न मांगना ही अभिव्यक्ति की आज़ादी है। गाली देने में और आलोचना करने में अंतर है। वे राहुल गांधी ओबीसी समाज को गाली देने का काम कर रहे थे। जिसकी वजह से उन्हें सजा हुई। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहाकि देश में न्यायालय के सामने सब समान हैं। ये कोर्ट का फैसला है और न्यायपालिका के फैसले को स्वीकार करना चाहिए।

No comments:

Post a Comment

Popular News