Tuesday, January 10, 2023
परिवार पहचान पत्र में त्रुटियों को ठीक करने हेतु खण्ड स्तर पर लगेंगे हैल्प डेस्क, एडीसी शहरी क्षेत्र में अंत्योदय केन्द्र पर लगाए जाएंगे हैल्प डेस्क
पानीपत, 10 जनवरी। प्रदेश सरकार के आदेशानुसार आगामी 15 दिनों तक शनिवार व रविवार सहित ग्रामीण क्षेत्र के लिए जिला के सभी खण्ड कार्यालयों में व शहरी क्षेत्र में अंत्योदय केन्द्र पर परिवार पहचान पत्र में त्रुटियों को ठीक करने के लिए प्रशासन द्वारा 11 जनवरी से हैल्प डेस्क लगाए जाएंगे। इस सन्दर्भ में अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्ïडा ने मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में सभी सम्बंधित अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशानिर्देश दिए। इस बैठक में शहरी क्षेत्र से निगम पार्षद भी मौजूद रहे। अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्ïडा ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि आगामी 15 दिनों तक जिला के सभी खण्डों के ब्लॉक कार्यालयों व शहरी क्षेत्र में अंत्योदय केन्द्र पर परिवार पहचान पत्र की त्रुटियों को ठीक करने के लिए चार से पांच की संख्या में हैल्प डेस्क लगाए जाएं। उन्होंने सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्य के दौरान किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की परेशानी नही होनी चाहिए उनके परिवार पहचान पत्र में त्रुटियों को ठीक करने हेतु तुरन्त संज्ञान लेते हुए उनको संतुष्ठï करना ही प्राथमिकता होनी चाहिए। इन सभी हैल्प डेस्कों का समय प्रात: 10 बजे से सायं 6 बजे तक रहेगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment