Wednesday, January 11, 2023

राहुल गांधी को पहले अपनी पार्टी में लगातार हो रही टूट की चिंता करनी चाहिए : रजनीश धीमान

लुधियाना 11 जनवरी - भारतीय जनता पार्टी जिला लुधियाना के प्रधान रजनीश धीमान ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को महज़ एक शिगूफा करार दिया। प्रेस के नाम जारी बयान में धीमान ने यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि कल राहुल गांधी लुधियाना आ रहे हैं, क्या ऐसे में वो समय निकाल कर भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल में बंद कांग्रेस के मौजूदा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष से भी मिलने जाएंगे?  राहुल गांधी के हर बोर्ड पर उनकी फ़ोटो लगी है पर कांग्रेस की ऐसी क्या मजबूरी है जो जेल में बंद लोगों को प्रदेश में महत्वपूर्ण पदों से हटाया नहीं जा रहा। रजनीश धीमान ने कहा की राहुल की भारत जोड़ो यात्रा का आम देशवासियों से कोई सरोकार नहीं है क्योंकि भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी जी के हाथों में देश पहले से कहीं अधिक सुरक्षित है। रजनीश धीमान ने कहा कि राहुल गांधी को पहले अपनी पार्टी में लगातार हो रही टूट की चिंता करनी चाहिए  क्योंकि अब आम कांग्रेसी भी राहुल की नेतृत्व क्षमता को लेकर निराश और हताश है।  राहुल गांधी और उनकी टीम की

राहुल को नेता बनाने के चक्कर मे निकाली जा रही ये यात्रा पूरी तरह बेकार साबित होगी।

No comments:

Post a Comment

Popular News