Monday, December 5, 2022

मृदा दिवस के अवसर पर इको क्लब, बॉटनिकल गार्डन कमेटी, लॉन रखरखाव, नेचर इन्टरपेटेशन सेंटर के अंतर्गत मृदा संरक्षण पर कार्यक्रम आयोजित

पानीपत 5 दिस. (निशांत) देशबन्धु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत में आज विश्व मृदा दिवस के अवसर पर

इको क्लब, बॉटनिकल गार्डन कमेटी, लॉन रखरखाव, नेचर इन्टरपेटेशन सेंटर के अंतर्गत मृदा संरक्षण विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या मैडम संजू अबरोल ने की तथा कार्यक्रम का संचालन इको क्लब के प्रभारी ग्रीनमैन सहायक प्रोफेसर दलजीत कुमार ने किया। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय संस्थान से दीदी अंजू ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रकृति की रक्षा हम तभी कर सकते हैं जब हम सभी मिलकर अधिक से अधिक पौधे रोपित करेंगे। उन्होंने कहा कि व्यक्ति भौतिकवाद की होड़ में लगा हुआ है जिससे जल,जंगल, मृदा, पर्यावरण सभी खराब होते जा रहे हैं। दीदी अंजू ने कहा कि मैं प्रोफ़ेसर दलजीत कुमार के पर्यावरण संरक्षण के कामो से प्रभावित होकर ही हर्बल गार्डन में विद्यार्थियों के बीच अपना जन्मदिन मना रही हूं। प्राचार्या संजू अबरोल ने कहा कि दिन प्रतिदिन पर्यावरण दूषित होता जा रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि हम सब मिलकर सार्थक प्रयास करेंगे व जनसाधारण को पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूक करेंगे। कार्यक्रम के दौरान हर्बल गार्डन में सेक्टर 25 से आदरणीया प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय संस्था से दीदी अंजू, उप प्राचार्या डॉ रितु नेहरा, डॉ सुमित्रा विज, डॉ सीमा, डॉ पूजा, डॉ तकदीर सिंह, वीरेन्द्र नरवाल, अनिल माली व इको क्लब के विद्यार्थियों ने एक दर्जन से अधिक फलदार, औषधीय व फूलदार पौधे रोपित किए व पक्षी विहार में पक्षियों के लिए दाने चुगे की सेवा की। प्रोफेसर दलजीत कुमार ने दीदी अंजू, प्राचार्या  मैडम संजू अबरोल सहित सभी का आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment

Popular News