Friday, December 23, 2022

पंजाब में पंजाबी प्रवासी भारतियों के मसलों के तुरंत निपटारे के लिए जल्द फास्ट ट्रैक अदालतें बनाई जाएंगी: कुलदीप सिंह धालीवाल

कैबिनेट मंत्री ने चार जिलों के एन.आर.आईज़. की शिकायतें सुनी, सम्बन्धित अधिकारियों को मौके पर ही शिकायतों का निपटारा करने के दिए निर्देश  

लुधियाना, 23 दिसंबर: पंजाब के प्रवासी भारतीय मामलों संबंधी मंत्री स. कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा पंजाबी प्रवासी भारतियों को उनके मसलों को थोड़े समय में हल करने की सुविधा देने के लिए राज्य में जल्द ही फास्ट ट्रैक अदालतों की स्थापना की जाएगी। स्थानीय गुरू नानक देव भवन में आयोजित तीसरे पंजाबी प्रवासी भारतीय मिलनी समागम की अध्यक्षता करते हुए कैबिनेट मंत्री स. कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि राज्य सरकार ऐसे सम्मेलन की पहल करके उनकी शिकायतों का तुरंत निपटारा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब स. भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के इस प्रयास के अच्छे नतीजे सामने आएंगे। कैबिनेट मंत्री ने यह भी कहा कि यह अदालतें प्रवासी भारतियों (एन.आर.आई.) के सिविल मामलों से सम्बन्धित मुद्दों के तेज़ी से निपटारे के लिए समर्पित होकर काम करेंगी। स. धालीवाल ने कहा, ‘‘मैं इस सम्बन्ध में पहले ही मुख्यमंत्री से बात कर चुका हूँ और कहा कि प्रवासी भारतियों के सिविल मामलों के निपटारे के लिए अदालतों की स्थापना के लिए जल्द ही कार्यवाही शुरू की जाएगी, जिससे उनकी कीमती ऊर्जा, समय और पैसा बचाया जा सके। मिलनी की पहल के प्रति प्रवासी पंजाबियों के भरपूर समर्थन पर संतुष्टी प्रकट करते हुए स. धालीवाल ने कहा कि प्रवासी भारतियों को राज्य की तरक्की में सक्रिय हिस्सेदार बनाया जाएगा। उन्होंने प्रवासी पंजाबियों द्वारा गाँवों और शहरों के विकास में दिए जा रहे योगदान की भी सराहना की। उन्होंने आगे बताया कि जिलों में नोडल अफ़सर तैनात किए जा रहे हैं, जो प्रवासी भारतियों के मसले बिना किसी देरी के जल्द से जल्द निपटाएंगे। सिविल और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की हाजिऱी में प्रवासी भारतीय मामलों संबंधी मंत्री ने जि़ला लुधियाना, संगरूर, मलेरकोटला और बरनाला के प्रवासी भारतीयों की समस्याएँ सुनी और हिदायत की कि इन शिकायतों का तुरंत निपटारा किया जाए। प्रवासी पंजाबियों के साथ बैठक के दौरान अलग-अलग जिलों से आए प्रवासी पंजाबियों की सुविधा के लिए जि़ला-वार काउन्टर स्थापित किए गए, जहाँ सिविल और पुलिस प्रशासन के अधिकारी उनकी समस्याएँ सुन रहे थे। आज के समारोह के दौरान कुल 170 मामलों की सुनवाई हुई। कैबिनेट मंत्री ने प्रवासी भारतीयों को इन बैठकों में बढ़-चढक़र हिस्सा लेने की अपील करते हुए कहा कि अगली पंजाबी प्रवासी भारतीयों के साथ मिलनी 26 दिसंबर को मोगा और 30 दिसंबर को अमृतसर में होगी, जिसके लिए प्रवासी भारतीय पंजाब सरकार के पोर्टल https://eservices.punjab.gov.in या मौके पर ही पंजीकरण करवा सकते हैं। इस मौके पर विधायक दलजीत सिंह
भोला गरेवाल, रजिन्दरपाल कौर छीना, हाकम सिंह ठेकेदार, मदन लाल बग्गा, मोहम्मद जमील उर रहमान, कुलवंत सिंह सिद्धू, प्रवासी भारतीय विभाग के प्रमुख सचिव जे. बालामुरूगन, ए.डी.जी.पी. (एन.आर.आई.) प्रवीन कुमार सिन्हा, विशेष सचिव (एन.आर.आई. मामले) कंवलप्रीत कौर बराड़, पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू, डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह, डिप्टी कमिश्नर बरनाला पुनमदीप कौर, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता के.एन.एस. कंग और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।  

------------------

No comments:

Post a Comment

Popular News