Sunday, December 25, 2022

भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी को कभी भी नहीं बुलाया जा सकता, उन्होंने भारतीय राजनीति में स्थायी गठबंधन की राजनीति की शुरुआत की थी -- डा.सतीश कुमार

लुधियाना 25 दिसम्बर : भारतीय जनता पार्टी लुधियाना के कैलाश नगर मंडल के वार्ड न.3 में पार्षद पलवी विपन विनायक के दफ्तर में जिला प्रधान पुष्पेंद्र सिंगल के दिशा निर्देशा अनुसार भाजपा नेता विपन विनायक की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर भाजपा के जिला प्रेस सचिव डा.सतीश कुमार व मंडल प्रधान लकी शर्मा विशेष रूप से शामिल हुए । मंडल में भाजपा के सीनियर नेताओं ने हर वार्ड में श्री अटल बिहारी बाजपेयी के जीवन के बारे में प्रकाश डाला और सभी ने श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पण कर उन्हें अपने अपने श्रदासुमन भेट किये ! भाजपा जिला प्रेस सचिव डा.सतीश कुमार ,मंडल प्रधान लकी शर्मा, विपन विनायक ने अटल बिहारी जी की जीवनी के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि आज का दिन 25 दिसम्बर सुशासन दिवस के रूप में मनाना चाहिए । उन्होंने कहा की पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था । वे तीन बार देश के प्रधानमंत्री बने ! वे साल 1996 में पहली बार देश के प्रधानमंत्री बने। वाजपेयी उन चुनिंदा नेताओं में से एक थे, जो बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे, साथ ही उनकी दोस्ती पक्ष हो या विपक्ष हर किसी से हुई ! उन्हें कभी
भी नहीं बुलाया जा सकता उन्होंने भारतीय राजनीति में स्थायी गठबंधन की राजनीति की शुरुआत करने के लिए भी जाना जाता है। इस मौके पर भाजपा कैलाश नगर के महामंत्री रवि अग्रवाल,युवा भाजपा नेता अर्जुन विनायक , अश्वनी अग्निहोत्री,अवतार सिंह ,सौरव महेंद्रू ,टोनी मल्होत्रा,अमित अरोड़ा,तरूण पाहवा ,दिनेश पाहवा ,गगन कोहली ,संजीव जोशी ,रविन्द्र कुमार ,सोनू,संजीव सिंगला ,पंकज शर्मा ,राजीव थापर ,रितु शर्मा ,रितु करिर व अन्य कार्यकर्त्ता थे।

No comments:

Post a Comment

Popular News