Sunday, December 4, 2022

विधायिका छिन्ना की अगुवाई में दक्षिणी इलाकों को मिले 4 मुहल्ला क्लीनिक और 1 जच्चा बच्चा केंद्र

- स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा की मौजूदगी में जारी निर्देश, मौके पर ही विकास कार्यो को आरम्भ करवा रही विधायिका

लुधियाना, 04 दिसंबर: (Sanjeev Kumar Sharma) सरकारी शब्द सुनते ही हमारे दिमाग में एक सुस्त से रविये की

तस्वीर बन जाती है। पर अब कुछ दिनों से ये तस्वीर बदल रही है। चाहे वो ढोलेवाल में रातों रात सुपर सक्शन मशीन लगवा कर वार्ड no 50 की जनता को सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या से निजात दिलाना हो या वार्ड no 22 के सबसे बड़े पार्क में तुरन्त पहर शौचालय का निर्माण हो या आज सेहत मंत्री चेतन सिंह जोड़माजरा को अपने हल्के में बुलाकर 4 मोहल्ला क्लीनिक और 1 जच्चा बच्चा केंद्र पास करवाना हो। लुधियाना दक्षिणी से विधायिका राजिंदर पाल कौर छीन्ना लगातार तेजी से विकास कार्यों को करवाने में लगी हुए है। जिस कारण वो अपने हल्के में बहुत प्रसिद्धि बटोर रही हैं। उन्होंने अपने हल्के में स्थित वार्ड 31 के निवासियों की जरुरत को देखते हुए आज स्वास्थ्य मंत्री पंजाब चेतन सिंह जौड़ामाजरा को लुधियाना निमत्रित कर इलाके में डॉक्टरी इलाज सम्बन्धी आ रही समस्या के बारे में बताया और साथ ही मंत्री साहिब से निवेदन किया कि उपरोक्त समस्या की तुरंत हल करवाया जाए। सेहत मंत्री ने कहा कि यह क्लीनिक जल्द ही तैयार कर जनता की सेवा में आरम्भ कर दिये जाएंगे। बता दे कि पंजाब भर से राजिंदर पाल कौर छीन्ना पहली ऐसी विधायिका है जो हल्के की जनता की जरुरत
को समझते हुए उसे मौके पर पूरा करवा रही है। इस मौके पर चेतन थापर और अजय मित्तल ने उनका आभार प्रकट किया और बताया कि मेरी एक विनती करने पर ही मैडम छीना और सेहत मंत्री जी ने अधिकारियों को मेरे साथ वार्ड no 22 में मोहल्ला क्लिनिक पास करने के निर्देश दिए और अधिकारियों को तुरंत वहां की स्थिति का आंकलन करने भेजा। सेहत मंत्री के स्वागत में सरदार हरप्रीत सिंह, हरजीत सिंह, पी.ए हरप्रीत, अजय शुक्ला, नूर अहमद, सुखदेव गरचा, सुखी जुगियाना, विक्की लोहारा, जगतार, अमन सैनी, संदीप सिंगला, पवन सहारन, बीर सुखपाल, केशव पंडित, रामू सिंह, मनीष टिंकू, बब्बू चौधरी, जगदेव धुन्ना व अन्य हाजिर रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular News