नई दिल्ली : बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कैबिनेट का विस्तार हो गया है. नीतीश सरकार में सात नए मंत्री शामिल हुए. नए मंत्रियों में संजय सरावगी, विजय कुमार मंडल, राजू सिंह, मोतीलाल प्रसाद, कृष्ण कुमार उर्फ मंटू पटेल, जीवेश मिश्रा और सुनील कुमार का नाम शामिल है. कैबिनेट विस्तार से पहले दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. ताजा अपडेट्स के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार कैबिनेट का विस्तार हो गया. राज्यपाल ने बिहार सरकार के नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. नए मंत्रियों में संजय सरावगी, विजय कुमार मंडल, राजू सिंह, मोतीलाल प्रसाद, कृष्ण कुमार उर्फ मंटू पटेल, जीवेश मिश्रा और सुनील कुमार का नाम शामिल है. नीतीश कैबिनेट के विस्तार से ठीक पहले दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. सभी सात मंत्री बीजेपी के कोटे से हैं.
बिहार सरकार में मंत्री बनेंगे ये 7 नेता, सामने आई लिस्ट
बिहार सरकार में मंत्री बनने जा रहे सात नेताओं के नाम सामने आ गए हैं. इस लिस्ट
में सबसे पहले दरभंगा विधायक संजय सरावगी का नाम है. बिहारशरीफ से विधायक
सुनील कुमार, जाले विधायक जीवेश मिश्रा, साहेबगंज विधायक राजू कुमार सिंह, रिगा विधायक
मोती लाल प्रसाद के साथ ही विजय कुमार मंडल और कृष्ण कुमार मंटू के नाम
भी नए मंत्रियों की लिस्ट में हैं.
शपथग्रहण के पहले बिहार बीजेपी की बैठक
बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने नीतीश मंत्रिमंडल के
विस्तार को लेकर कहा है कि बीजेपी कोटे के सात मंत्री कैबिनेट में शामिल होने
जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार में सभी जातियों के समीकरण का
ध्यान रखा गया है. नीरज ने ये भी बताया कि नए मंत्रियों को शाम 4 बजे राजभवन
में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी. इससे पहले 2 बजे से बिहार
बीजेपी के कार्यालय में बैठक भी होनी है.
नीतीश के नेतृत्व में ही एनडीए लड़ेगा अगला चुनाव- केसी त्यागी
बिहार सरकार के कैबिनेट विस्तार से पहले जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी
का विधानसभा चुनाव को लेकर बयान आया है. केसी त्यागी ने कहा है कि
अगला चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही होगा. एनडीए के सारे बड़े नेता
इसे लेकर अपना इरादा बता चुके हैं.
नीतीश कैबिनेट के विस्तार में सोशल इंजीनियरिंग का जबरदस्त फॉर्मूला
नीतीश कैबिनेट में अभी तक मंत्रियों की संख्या 30 थी. हालांकि, आज बीजेपी
कोटे से मंत्री दिलीप जायसवाल ने इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद यह संख्या
29 हो गई. अब 7 पद खाली हो गए हैं. इस समय बीजेपी से 14, जेडीयू से 13,
HAM से 1 और एक निर्दलीय कोर्ट से मंत्री है.
शाम चार बजे नए मंत्रियों का शपथग्रहण
बिहार में नीतीश की अगुवाई वाली सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर
तस्वीर करीब-करीब साफ हो गई है. आज शाम चार बजे राज्यपाल नीतीश
कैबिनेट के नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.
